Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Karan Johar tried for suicide Due to huge loss of Ranbir alia Brahmastra and Mukesh Ambani gave him 300Cr loan KRK tweets - Entertainment News India

'ब्रह्मास्त्र' की वजह से सुसाइड करने वाले थे करण जौहर? KRK का दावा- 'मुकेश अंबानी ने दिया 300 करोड़ का लोन'

केआरके का कहना है कि ब्रह्मास्त्र के बुरे कलेक्शन की वजह से प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) ने सुसाइड करने का ड्रामा किया था। वहीं बाद में मुकेश अंबानी ने उन्हें 300 करोड़ का लोन दिया।

Avinash Singh हिन्दुस्तान, मुंबईSun, 4 Dec 2022 02:28 AM
share Share

अभिनेता व क्रिटिक केआरके (KRK) अक्सर अपने ट्वीट्स को लेकर चर्चा में रहते हैं। केआरके के ट्वीट्स अक्सर बवाल मचा देते हैं और ऐसे में अब उन्होंने करण जौहर (Karan Johar)और ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। केआरके का कहना है कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (ALia Bhatt) स्टारर ब्रह्मास्त्र के बुरे कलेक्शन की वजह से प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar) ने सुसाइड करने का ड्रामा किया था। वहीं बाद में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने उन्हें 300 करोड़ का लोन दिया।

क्या है केआरके का ट्वीट
केआरके ने करण जौहर और ब्रह्मास्त्र के कलेक्शन को लेकर अपने ट्वीट में लिखा, 'सूत्रों के मुताबिक कुछ वक्त पहले करण जौहर ने अपने घर पर सुसाइड का ड्रामा किया था, जिसकी वजह थी ब्रह्मास्त्र का कलेक्शन में भारी नुकसान। फिर मुकेश अंबानी ने उसे 300 करोड़ रुपये का लोन दिया। अब सवाल ये है कि करण जौहर, दुनिया को साफ साफ क्यों नहीं बता देता कि वो ब्रह्मास्त्र की वजह से दिवालिया हो गया है।'

 

ब्रह्मास्त्र के कलेक्शन पर सवाल
याद दिला दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब करण जौहर और ब्रह्मास्त्र को लेकर केआरके ने कोई ट्वीट किया है। इससे पहले भी केआरके, ब्रह्मास्त्र के कलेक्शन पर सवाल उठा चुके हैं। केआरके का कहना है कि ब्रह्मास्त्र के कलेक्शन गलत दिखाए गए हैं, ताकि ऑडियंस फिल्म की ओर अट्रैक्ट हो। अपने एक पुराने ट्वीट में केआरके ने लिखा था, 'थिएटर खाली हैं लेकिन फिर भी फिल्म ब्रह्मास्त्र बंपर बिजनेस कर रही है क्योंकि इस फिल्म को देखने के लिए बृहस्पति और मंगल ग्रह से एलियंस धरती पर आ रहे हैं।'

क्या है ब्रह्मास्त्र का कलेक्शन
एक ओर जहां केआरके, ब्रह्मास्त्र के कलेक्शन पर सवाल उठाते हैं तो दूसरी ओर ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक फिल्म ने वर्ल्डवाइड 430 करोड़ से अधिक की कमाई की है। हालांकि ये भी कहा जा रहा है कि फिल्म का बजट भी करीब 350-400 करोड़ रुपये था, जिसकी एक बड़ी वजह इसका वीएफएक्स था। बता दें कि फिल्म में पहली बार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट साथ नजर आए थे। वहीं फिल्म में मौनी रॉय ने भी दिल जीतने वाला परफॉर्मेंस दिया था। इसके अलावा फिल्म में अमिताभ बच्चन का भी अहम किरदार था। नागार्जुन और शाहरुख खान के कैमियो ने भी सभी को एक्साइटिड किया था।

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें