Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़kapil sharma wife ginni chatrath pregnancy confirmed and this the reason behind stop of kapil sharma show

दूसरी बार पिता बनने वाले हैं कपिल शर्मा, कहा- वाइफ का ख्याल रखने के लिए शो से लेंगे ब्रेक

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने एक साथ दो खबरों की पुष्टि की है। द कपिल शर्मा शो के बंद होने की चर्चाओं को लेकर कपिल शर्मा ने कहा है कि वह कुछ वक्त के लिए ब्रेक लेने वाले हैं। इसके अलावा पत्नी की प्रेगनेंसी...

Surya Prakash हिन्दुस्तान , मुंबईThu, 28 Jan 2021 08:56 PM
share Share
Follow Us on

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने एक साथ दो खबरों की पुष्टि की है। द कपिल शर्मा शो के बंद होने की चर्चाओं को लेकर कपिल शर्मा ने कहा है कि वह कुछ वक्त के लिए ब्रेक लेने वाले हैं। इसके अलावा पत्नी की प्रेगनेंसी की भी उन्होंने पुष्टि की है। कपिल शर्मा  ने कहा है कि पत्नी का ख्याल रखने के लिए वह घर पर रहेंगे। इसी के चलते वह 'द कपिल शर्मा शो' से कुछ वक्त के लिए ब्रेक ले रहे हैं। दरअसल एक यूजर ने सवाल पूछा था, 'कपिल शर्मा सर शो ऑफ एयर क्यों कर रहे हैं?' इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए जवाब में कपिल शर्मा ने लिखा, 'क्योंकि मुझे घर पर अपनी पत्नी के साथ रहने की जरूरत है ताकि अपने दूसरे बच्चे का वेलकम कर सकूं।'

यह पहला मौका है, जब कपिल शर्मा ने पत्नी गिन्नी चतरथ के प्रेगनेंट होने की बात आधिकारिक तौर पर कही है। इससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस संबंध में कयास लगाए गए थे, लेकिन उन्होंने उन पर कोई टिप्पणी नहीं की थी। दरअसल गिन्नी चतरथ प्रेगनेंसी की आखिरी तिमाही में हैं और कॉमेडियन कपिल शर्मा उनके साथ वक्त गुजारना चाहते हैं। पहले बच्चे के जन्म के दौरान कपिल शर्मा वाइफ गिन्नी चतरथ को ज्यादा वक्त नहीं दे पाए थे। इसकी वजह यह थी कि उनका शो लंबे ब्रेक के बाद उस वक्त दोबारा शुरू हुआ था। ऐसे में वह बीच में कार्यक्रम को बंद नहीं करना चाहते थे।

— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) January 28, 2021

इसी वीक 'द कपिल शर्मा शो' के ऑफ एयर होने की खबरें आई थीं। इसे लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि शायद कोरोना काल में आर्थिक संकट के चलते कार्यक्रम को मेकर्स ने बंद करने का फैसला लिया है। दरअसल कोरोना के दौर में कई कार्यक्रमों के रेवेन्यू में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी।

हालांकि अब कपिल शर्मा ने साफ कर दिया है कि वह दूसरे बच्चे के स्वागत के लिए कार्यक्रम को ब्रेक दे रहे हैं। माना जा रहा है कि तीन महीने के बाद कपिल शर्मा इस शो में वापस लौटेंगे। उनके साथ इस शो में भारती सिंह, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, सुमोना चक्रवर्ती और चंदन प्रभाकर जैसे सितारे नजर आते रहे हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें