Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Kapil Sharma Show: Juhi Chawla share Sudesh Lehri Mimicry when he reciting Shah Rukh Khan Darr dialogue in Dara Singh Style - Entertainment News India

'कपिल शर्मा शो' में दारा सिंह के स्टाइल में सुदेश लहरी ने की शाहरुख खान की मिमिक्री, देखकर शॉक्ड हुईं जूही चावला

बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) ने हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में पहुंची थीं, जहां उन्होंने सेट पर शो की टीम के साथ मस्ती और मजाक किया। हालांकि...

Radha Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 13 Oct 2021 02:00 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) ने हाल ही में 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में पहुंची थीं, जहां उन्होंने सेट पर शो की टीम के साथ मस्ती और मजाक किया। हालांकि अब एक्ट्रेस ने शो के सेट से एक BTS वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और बताया है कि उनकी फिल्म डर में शाहरुख खान की भूमिका के लिए दिवंगत अभिनेता दारा सिंह पहले पसंद थे।

जूही चावला ने शेयर किया फनी वीडियो

शेयर किए गए वीडियो में जूही चावला कह रही हैं, 'क्या आप जानते हैं कि 'डर' (Darr) फिल्म में शाहरुख खान से पहले एक्चुअली यह रोल दिया गया था दारा सिंह (Dara Singh) जी को, तो यहां आइए दारा सिंह जी ।' जूही के बुलाने के बाद फ्रेम में सुदेश लहरी दारा सिंह के गेटअप में आते हैं और कहते हैं आहो!  'भई क...क...क..किरण, शादी का मुहूर्त निकला जा रहा है जल्दी से बाहर आओ। जादू तेरी नजर..खुश्बू तेरा बदन ..तू हां कर या ना कर, तू है मेरी किरण जय मेहता। सुदेश के मुंह से अपने पति जय मेहता का नाम सुनकर जूही चौंक जाती हैं और कहती हैं क्या? बाद में वह हंसते हुए कहती हैं -आहो।

अर्चना पूरन और कपिल शर्मा संग किया गरबा

जूही इस फनी वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखती हैं- कुछ राज बिखेरे ...आहो। इस वीडियो के अलावा जूही ने कई और वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह शो की अर्चना पूरन सिंह के साथ अपनी सुपरहिट फिल्म हम है राही प्यार के फेमस गाना 'घुंघट की आड से दिलबर का' सॉन्ग पर डांस करती दिख रही हैं। इसके अवाला वह शो के सेट पर कपिल शर्मा और टीम के साथ गरबा करती दिख रही हैं। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें