Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Kapil Sharma says he resumed work as wife Ginni was fed up told him kaam dhandha karo sar kha gaye mera 4 mahine se

पत्नी गिन्नी की वजह से शूट पर लौटे कपिल शर्मा, कहा- उसी ने कहा जाकर काम धंधा करो, 4 महीने से मेरा सर खा गए

कपिल शर्मा का शो जल्द ही नए एपिसोड्स के साथ शुरू होने वाला है। कपिल ने अपने काम का क्रेडिट पत्नी गिन्नी चतरथ को दिया है। कपिल ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से वह शूटिंग करने में थोड़ा हिचकिचा रहे...

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 24 July 2020 07:13 PM
share Share
Follow Us on

कपिल शर्मा का शो जल्द ही नए एपिसोड्स के साथ शुरू होने वाला है। कपिल ने अपने काम का क्रेडिट पत्नी गिन्नी चतरथ को दिया है। कपिल ने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से वह शूटिंग करने में थोड़ा हिचकिचा रहे थे, लेकिन उनकी पत्नी गिन्नी ने उन्हें मोटिवेट किया। कपिल ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू के दौरान कहा, 'गिन्नी ने मुझे शूटिंग पर जाने को कहा। उसी ने भेजा कि जाकर काम धंधा करो, सर खा गए मेरा 4 महीने से'।

कपिल ने आगे कहा, 'सच कहूं तो पहले बहुत कन्फ्यूज हो रहा था कि मैं शूटिंग पर जाऊं या नहीं। लेकिन गिन्नी ने मुझे समझाया। वैसे आज नहीं तो कल, काम करना ही है'।

कपिल ने यह भी बताया कि शो के पहले गेस्ट सोनू सूद ही होंगे और इस एपिसोड की शूटिंग हो गई है। 

कपिल ने कहा, 'मुझे फैन्स के बहुत मैसेज आ रहे थे कि वे इस शो को काफी मिस कर रहे हैं। मैं खुश हूं कि हमने शूटिंग शुरू कर दी। शो में सभी चीजों का ध्यान रखा जा रहा है। पूरा सेट अच्छे से सैनिटाइज होता है और इसका सारा क्रेडिट प्रोड्यूसर्स को जाता है। मेरे साथ सिर्फ मेरे स्पॉटबॉय को इजाजत होती है मेरे वैनिटी में रहने कीl

कपिल ने आगे बताया, 'हम सभी तभी स्टेज पर परफॉर्म करते हैं जब ज्यादा लोग नहीं होते। इसके बाद हम अर्चना पूरण सिंह जी के सामने परफॉर्म करते हैं। कोई ऑडियंस नहीं है सिर्फ टीम के 4-5 लोग होते हैं। हम लाइव ऑडियंस को मिस कर रहे हैं, लेकिन अभी भी काम करके मजा आया'।

घर बैठे बन सकते हैं 'द कपिल शर्मा शो' का हिस्सा

कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक शॉर्ट वीडियो डालकर बताया है कि दर्शक वीडियो कॉल के जरिए 'द कपिल शर्मा शो' का हिस्सा बन सकते हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, 'हेल्लो फ्रेंड्स, हम जल्द ही 'द कपिल शर्मा शो' के नए एपिसोड्स के साथ आ रहे हैं। आप सब भी अपने घर से वीडियो कॉल के जरिए इसका हिस्सा बन सकते हैं।'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें