Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Kapil Sharma: posted a Video: from British Columbia: Canada: with wife Ginni Chatrath: duck family crossing road

Video: Kapil Sharma ने कनाडा की बीच सड़क पर क्यों रोकी गाड़ी, वीडियो देख रह जाएंगे Shocked!

कॉमेडियन कपिल शर्मा (Comedian Kapil Sharma) आजकल सुर्खियों में बने हुए हैं। ये वजह कोई और नहीं बल्कि इनकी पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) की प्रेग्नेंसी (Pregnancy) है। हाल ही में कपिल शर्मा...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीTue, 30 July 2019 01:00 PM
share Share
Follow Us on

कॉमेडियन कपिल शर्मा (Comedian Kapil Sharma) आजकल सुर्खियों में बने हुए हैं। ये वजह कोई और नहीं बल्कि इनकी पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) की प्रेग्नेंसी (Pregnancy) है। हाल ही में कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को मुंबई एयरपोर्ट पर पत्नी गिन्नी के साथ स्पॉट किया गया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था। इसी से कंफर्म हुआ था कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की पत्नी गिन्नी प्रेग्नेंट हैं। आपको बता दें कि आजकल कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपनी पत्नी संग कनाडा गए हुए हैं। जहां से उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है। 

वीडियो की बात करें तो इसमें कपिल शर्मा ने कनाडा की सड़क के बीचोंबीच गाड़ी रोकी हुई है। आप वीडियो में देख सकते हैं कि कपिल ने गाड़ी इसलिए रोकी हुई है क्योंकि एक डक (Duck) का पूरा परिवार मिलकर सड़क पार कर रहा है। कपिल शर्मा का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया ये वीडियो लाखों लोग लाइक कर चुके हैं। 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

वीडियो पोस्ट करते हुए कपिल शर्मा लिखते हैं कि ये नजारा कितना सुंदर है। पत्नी गिन्नी कपिल शर्मा के साथ गाड़ी में साथ में बैठी नजर आ रही हैं। कपिल शर्मा का ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है। टीवी जगत में कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) ने धमाल मचाया हुआ है। हाल ही में ‘जबरिया जोड़ी’ (Jabariya Jodi) की स्टार कास्ट फिल्म प्रमोशन के लिए इनके सेट पर आई थी जहां सभी ने मिलकर काफी मस्ती की। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें