Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Kannappa 1st look is viral as Vishnu Manchu turns Lord Shiva devotee starring Mohan Babu Mohanlal Shiva Rajkumar Prabhas and Nayanthara

Kannappa: कनप्पा का फर्स्ट लुक वायरल, 'आदिपुरुष' में प्रभु राम के बाद अब प्रभास बनेंगे भगवान शिव?

Vishnu Manchu's Kannappa: फिल्म कनप्पा का फर्स्ट लुक रिवील हो गया है। पोस्टर में विष्णु मांचू धनुष के साथ निशाना साधते दिख रहे हैं और पीछे शिवलिंग है। पोस्टर के साथ ही प्रभास चर्चा में आ गए हैं।

Avinash Singh Pal लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईThu, 23 Nov 2023 11:13 AM
share Share
Follow Us on

Kannappa 1st look: फिल्म कनप्पा का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है, जो तेजी से शेयर किया जा रहा है। ये फिल्म शिव भक्त कनप्पा की कहानी है, जिन्हें थिनप्पन, थिन्नन, धीरा, कन्यन, कन्नन आदि भी कहा जाता है। फिल्म में लीड रोल में तेलुगू एक्टर विष्णु मांचू नजर आएंगे, जबकि प्रभास सहित कुछ और स्टार्स का कैमियो होगा। कनप्पा के पोस्टर रिलीज के साथ ही प्रभास की चर्चा तेज हो गई है। 

कनप्पा का पोस्टर रिलीज
फिल्म कनप्पा के आधिकारिक पोस्टर्स रिलीज हो गए हैं। फिल्म के पोस्टर इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किए गए हैं। यानी ये एक पैन इंडिया फिल्म हो सकती है, जो हिंदी में भी रिलीज होगी। फिल्म के पोस्टर में एक शख्स धनुष हाथ में लिए निशाना साधते दिख रहा है। वहीं पीछे जंगल और झरने की मदद से शिवलिंग नजर आ रहा है। हालांकि पोस्टर में शख्स का चेहरा नहीं दिख रहा है लेकिन ये कनप्पा हैं, जिनका रोल विष्णु मांचू निभा रहे हैं।
 

भगवान शिव बनेंगे प्रभास?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म कनप्पा में प्रभास का कैमियो होगा और वो फिल्म में भगवान शिव के किरदार में नजर आएंगे। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं हुआ है। याद दिला दें कि इससे पहले प्रभास, फिल्म आदिपुरुष में प्रभु राम के किरदार में नजर आए थे। फिल्म न सिर्फ डिजास्टर साबित हुई बल्कि कई वजहों से ट्रोल भी किया गया था। वहीं आदिपुरुष से पहले 'साहो' और 'राधे श्याम'भी फ्लॉप हुई थी। वहीं इन दिनों वो सालार को लेकर खबरो में हैं और आने वाले वक्त में सालार के बाद वो प्रोजेक्ट कल्कि 2898 में नजर आएंगे। वहीं कनप्पा के साथ क्या होगा, ये तो आने वाले वक्त में ही पता लगेगा।

'कनप्पा' की कास्ट एंड टीम डिटेल्स
बता दें कि कनप्पा एक पीरियड फिल्म है, जिसका निर्देशन मुकेश सिंह कर रहे हैं। फिल्म की कहानी को परुचुरी गोपालकृष्ण, बुर्रा साई माधव और थोड़ा प्रसाद ने लिखी है। फिल्म में पहले कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन नजर आने वाली थीं लेकिन फिल्म की देरी और डेट्स क्लैश की वजह से उन्होंने हाथ पीछे खींच लिए। फिल्म में लीड रोल में विष्णु मांचू नजर आएंगे, जबकि प्रभास, मोहनलाल, शिव राजकुमार और नयनतारा का कैमियो होगा। फिल्म का म्यूजिक मणि शर्मा और स्टेफन देवासी ने दिया है। फिल्म की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है।
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें