Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Kangana Ranaut shares Koffee With Karan Clip where Sonam Kapoor mocked her for her English - Entertainment News India

कंगना ने शेयर की 'कॉफी विद करण' की क्लिप, लिखा- मूवी माफिया से लड़कर बस यही कमाया

Koffee with Karan: कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है जिसमें करण जौहर अपने शो 'कॉफी विद करण' (Koffee with Karan) में सोनम कपूर के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 12 July 2023 08:28 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड की 'धाकड़' एक्ट्रेस कंगना रनौत ने फिर एक बार करण जौहर पर निशाना साधा है। हालांकि इस बार उन्होंने करण जौहर के साथ-साथ सोनम कपूर को भी निशाने पर लिया है। इसके पीछे वजह है करण जौहर के शो में कंगना रनौत की इंग्लिश एक्सेंट का मजाक बनाया जाना। कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शो की कुछ पुरानी झलकियां शेयर की हैं।

सोनम ने उड़ाया था कंगना की इंग्लिश का मजाक?
कंगना रनौत ने एक पोस्ट शेयर की है जिसमें करण जौहर अपने शो 'कॉफी विद करण' में सोनम कपूर से पूछते हैं कि अगर आपको किसी सेलेब्रिटी को फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने की पावर देनी हो तो आप किसे देंगी? सोनम कपूर पहले तो हंसती हैं और फिर कहती हैं कि क्या मुझे यह कहना चाहिए? करण जौहर के हां में सिर हिलाने पर सोनम कपूर ने कहा- मेरे ख्याल से कंगना रनौत को इसकी जरूरत है।

कंगना रनौत बोलीं- बस यही तो कमाया है
इस पोस्ट को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा- कंगना रनौत जैसे आउटसाइडर्स को बॉलीवुड के नेपोटिज्म प्रोडक्ट्स द्वारा इस तरह बुली किया जाता है। कंगना रनौत ने इस पोस्ट को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा- मैंने इतने सालों तक 'मूवी माफिया' के साथ फाइट करके बस यही कमाया है कि अब किसी भी आउटसाइडर को अंग्रेजी नहीं बोल पाने के लिए मजाक का पात्र नहीं बनाया जाएगा। वैसे यह शो भी अब आधिकारिक तौर पर हमेशा के लिए बंद हो चुका है।

"प्लीज मेरा कमबैक मिस मत कीजिएगा"
कंगना रनौत ने इसी वीडियो को पोस्ट करते हुए इंस्टा स्टोरी की अगली स्लाइड में लिखा- सिर्फ 24 साल की उम्र में खुलकर बुली किए जाने के बाद इस वीडियो के अंत में प्लीज मेरा कमबैक मिस मत कीजिएगा। बता दें कि कंगना रनौत और करण जौहर के बीच काफी पुराना टसल है। एक तरफ कंगना रनौत जहां हमेशा नेपोटिज्म के खिलाफ रही हैं वहीं दूसरी तरफ करण जौहर खुलकर नेपोटिज्म का सपोर्ट करते हैं और आए दिन किसी स्टार किड को लॉन्च करते रहते हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें