Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़kajol reveals that I asked Ajay to cook several times but he has not yet gone to the kitchen

अजय देवगन से आज तक ये काम नहीं करा पाईं पत्नी काजोल, खुद किया खुलासा

कोरोना वायरस की वजह से सभी सेलेब्स घर में बंद हैं। हालांकि इस बीच वे फैन्स के साथ इंटरैक्ट होते रहते हैं। काजोल जो सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहती हैं उन्होंने हाल ही में ट्विटर पर #AskKajol के जरिए...

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 4 May 2020 04:49 PM
share Share
Follow Us on

कोरोना वायरस की वजह से सभी सेलेब्स घर में बंद हैं। हालांकि इस बीच वे फैन्स के साथ इंटरैक्ट होते रहते हैं। काजोल जो सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहती हैं उन्होंने हाल ही में ट्विटर पर #AskKajol के जरिए फैन्स से बात की। इस दौरान एक फैन ने पूछा, 'लॉकडाउन में कितनी बार अजय देवगन ने आपके लिए खाना बनाया है?

तो काजोल ने जवाब दिया, 'मैंने अजय को कई बार खाना बनाने के लिए कहा, लेकिन अभी तक वह किचन में नहीं गए हैं।'

 

वहीं एक फैन पूछा कि शाहरुख खान की आपको कौन सी बात सबसे ज्यादा पंसद है ? इस पर एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें शाहरुख खान की ऊर्जा काफी पसंद है। उन्होंने कहा कि उनके पास काफी ऊर्जा है।

तो किसी ने काजोल से पूछा, आप लॉकडाउन में ऐसा क्या कर रही हैं जिसे आप आगे भी कन्टीन्यू करना चाहेंगी तो उन्होंने कहा, 'मैंने कुछ अलग नहीं किया, लेकिन हां, जैसे ही ये लॉकडाउन खत्म होगा, मैं सबसे पहले अपने करीबी लोगों के साथ समय बिताऊंगी।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें