Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़kajol celebrating her 45th birthday lets her personal life and unknown facts of relation

B'Day SPL: 16वें साल में पढ़ाई छोड़ बनीं Superhit एक्‍ट्रेस, जानिए क्‍यों पहनती हैं ॐ की अंगूठी

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल 5 अगस्त को अपना 45 वां जन्मदिन मना रही हैं। फिल्मी दुनिया से काजोल का पहले से नाता रहा है। क्योंकि काजोल की नानी शोभना समर्थ भी एक बेहतरीन अभिनेत्री थीं। लेकिन बॉलीवुड में...

लाइव हिंदुस्तान नई दिल्लीMon, 5 Aug 2019 10:21 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल 5 अगस्त को अपना 45 वां जन्मदिन मना रही हैं। फिल्मी दुनिया से काजोल का पहले से नाता रहा है। क्योंकि काजोल की नानी शोभना समर्थ भी एक बेहतरीन अभिनेत्री थीं। लेकिन बॉलीवुड में कामयाबी उन्हें खुद के दम पर मिली है। उनके जन्मदिन के खास मौके पर पढ़ें उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।

काजोल ने अपना फिल्मी सफर फिल्म 'बेखुदी' से शुरू किया जिसमें उन्होंने राधिका नाम की युवति का किरदार निभाया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास धमाल नहीं दिखा पाई। लेकिन इसके बाद काजोल को शाहरुख और शिल्पा शेट्टी के साथ फिल्म 'बाजीगर' करने का मौका मिला, जो दर्शकों को काफी पसंद आई। काजोल ने जिस दौरान अपनी पहली फिल्म साइन की थी, तब उनकी उम्र 16 साल थी। वे स्कूल में पढ़ रही थीं लेकिन फिल्मों में करियर बनाने के चलते उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी। इतनी कम उम्र में उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई।

kajol

अजय देवगन से प्यार की शुरुआत 'गुंडाराज' के सेट पर हुई

काजोल की जिंदगी में प्यार की शुरुआत 'गुण्डाराज' के सेट पर हुई थी, जिसमें उनके अपोजिट अजय देवगन थे। 24 फरवरी 1999 को काजोल और अजय देवगन की शादी हुई। उनकी एक बेटी न्यासा और बेटा युग है। काजोल अब भी फिल्मों में काम करती है। हालांकि शादी के बाद उन्होंने फिल्मों में काम करना कम कर दिया था। काजोल के बारे में एक दिलचस्प बात है कि जब भी वो शाहरुख के साथ मूवी करती हैं तब उनकी हर फिल्म हिट जाती है। दोनों की साथ में की गई फिल्म फ्लॉप नहीं रही। 'बाजीगर' से लेकर 'करण अर्जुन', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम', 'माई नेम इज खान' सुपरहिट रही हैं।

kajol

काजोल को है नॉवल पढ़ने का शौक

काजोल को कविताएं लिखने और साइंस पर बेस डरावने नॉवल पढ़ने का काफी शौक है। सेट पर अक्सर उनके हाथ में किताब देखी जा सकती है। इसके साथ ही काजोल भगवान शिव को मानती हैं और एक ओम लिखी हुई हीरे की अंगूठी हमेशा पहने रहती हैं। बता दें कि यह अंगूठी काजोल को उनके हसबैंड अजय देवगन ने फिल्म 'इश्क' के सेट पर एंगेजमेंट रिंग की तरह पहनाई थी। यह बात खुद काजोल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताई थी। इतना ही नहीं, फिल्म 'इश्क' के एक सीन में भी इसे दिखाया गया है।

आपको बता दें कि डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा काजोल को अपनी फिल्म 'वी आर फैमिली' में लेने के लिए इतने बेताब थे कि उन्होंने इसके लिए हनुमान जी से मन्नत मांग ली थी। सिद्धार्थ कहते हैं कि उन्‍हें सुजैन के रोल के लिए सिर्फ काजोल ही चाहिए थी।
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें