Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़kajal raghwani replies to Bhojpuri actor khesari lal yadav over the controversy

Exclusive: खेसारी लाल यादव को काजल राघवानी ने दिया जवाब, अगर मैं धोखेबाज हूं, तो क्या आप मुझसे शादी करते

भोजपुरी फिल्मों की ब्यूटी क्वीन काजल राघवानी और सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के बीच जुबानी जंग खुलकर सामने आ गई है। धोखेबाज और बेवफा जैसे आरोपों का जवाब देते हुए काजल राघवानी ने कहा कि जो मुझे धोखेबाज...

Avinash Singh Pal हिन्दुस्तान, मुंबईFri, 19 Feb 2021 09:48 AM
share Share
Follow Us on

भोजपुरी फिल्मों की ब्यूटी क्वीन काजल राघवानी और सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के बीच जुबानी जंग खुलकर सामने आ गई है। धोखेबाज और बेवफा जैसे आरोपों का जवाब देते हुए काजल राघवानी ने कहा कि जो मुझे धोखेबाज कह रहे हैं, क्या वह मुझसे शादी करते। काजल ने कहा कि वह (खेसारी लाल यादव) शादीशुदा इंसान हैं और मैं उनकी को-स्टार हूं, हम लोग प्रोफेशनली काम करते हैं और फिल्मों की जोड़ी का रीयल लाइफ से कोई कनेक्शन नहीं होता है। काजल ने यह आरोप भी लगाया कि खेसारी अपने लोगों के जरिए सोशल मीडिया पर मेरा चरित्रहनन करने के साथ ही मेरा करियर बर्बाद करने की कोशिश कर रहे हैं।

दरअसल, यह विवाद सबके सामने तब आया जब काजल ने आज सुबह वीडियो जारी कर अपनी बात कही। इस वीडियो में काजल ने कहा कि खेसारी लाल यादव मुझे बदनाम कर रहे हैं, जबकि मैं विवाद से दूर रहकर प्रोफेशनली काम करना चाहती हूं। इस बारे में जब 'लाइव हिन्दुस्तान' ने काजल राघवनी से बात की तो उन्होंने कहा कि 12 फरवरी को छत्तीसगढ़ में एक प्रोग्राम में मंच से उन्होंने कहा कि मैं धोखेबाज हूं और अब हम दोनों की जोड़ी परदे पर साथ नहीं दिखेगी। काजल ने कहा कि हजारों की भीड़ के सामने इस तरह किसी लड़की के बारे में उन्हें नहीं कहना चाहिए। एक्ट्रेस ने सवालिया अंदाज में पूछा, 'मैंने उन्हें क्या धोखा दिया, क्या वह मेरे साथ शादी करते? वह तो शादीशुदा और बाल-बच्चे वाले शख्स हैं।'   

काजल ने कहा, 'वह कहते हैं कि मैंने उनके साथ गलत किया है, तो पब्लिक को यह भी बताना चाहिए कि क्या गलत किया है मैंने। सारी बातें साफ होनी चाहिए। ताली एक हाथ से नहीं बजती है, अगर एक हाथ उठता है तो दूसरा हाथ भी लगाना पड़ता है। प्लीज, मेरे करियर को बर्बाद मत करिए। इसे मैंने बहुत मेहनत से बनाया है। मेरे बारे में गलत न्यूज छपवाना बंद कीजिए। अपने स्टारडम का फायदा उठाकर मासूम पब्लिक को बेवकूफ मत बनाइए। मैं अपना काम ईमानदारी से करती हूं और आगे भी करते रहना चाहती हूं।'

जब हमने उनसे पूछा कि आप दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था और परदे पर आप दोनों की केमिस्ट्री भी बहुत अच्छी है फिर बात कैसे बिगड़ी? इसके जवाब में काजल ने कहा, 'सारी समस्या ईगो की है। मैं एक एक्ट्रेस हूं और इंडस्ट्री में सबके साथ अच्छा काम करना चाहती हूं। पहले पवन सिंह के साथ मेरी जोड़ी भी काफी फेमस हुई थी, इसके बाद खेसारी लाल के साथ 'मेहंदी लगा के रखना' आई और यह फिल्म काफी पसंद की गई। इसके बाद हमारी जोड़ी रिपीट होने लगी, तो उन्हें मेरा दूसरे एक्टरों के साथ काम करना पसंद नहीं आने लगा और मैंने भी छोड़ दिया। अब मैंने प्रदीप पांडेय 'चिंटू' के साथ लगातार दो फिल्में कीं, जो उन्हें पसंद नहीं आई।'

काजल राघवानी ने कहा कि धोखा देने की बात करते हैं, अगर मैं आरोप लगाऊंगी तो बहुत बातें हो सकती हैं, लेकिन मैं फालतू की बातों और विवादों में नहीं पड़ना चाहती। उन्होंने कहा,  ‘मेरा करियर बनाने की बात करते हैं, लेकिन मैं बताना चाहती हूं कि खेसारी लाल के साथ काम शुरू करने से पहले दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के साथ 'पटना से पाकिस्तान' हिट रही थी और उसके बाद गाना 'छलकता हमरो जवनिया' में मेरे और पवन सिंह के रोमांस को पब्लिक ने खूब पसंद किया था। आज भी ये गाना भोजपुरी में सबसे सुना जाने वाला गाना है। इसलिए खेसारी लाल यादव से ज्यादा निरहुआ और पवन सिंह का मेरी स्टारडम में योगदान है।'

काजल ने आगे कहा , 'खेसारी मुझे सोशल मीडिया पर गालियां दिलवा रहे हैं और मुझे बदनाम करने कोशिश कर रहे हैं। मैं भी इंटरव्यू देती हूं लेकिन मैंने कभी ऐसा नहीं बोला कि मुझे किसी ने धोखा दिया है। मुझे लाइव आकर रोने की आदत भी नहीं है, लेकिन हर चीज की एक सीमा होती है। मजबूरी में मुझे मीडिया के सामने आकर अपनी बात रखनी पड़ रही है। मेरी सब्र का बांध मत तोड़िए। हाथ जोड़कर खेसारी जी और उनके लोगों से कहूंगी कि मैंने बहुत मेहनत से मेरा करियर बनाया है। इसे आप लोग मिलकर बर्बाद मत करिए। '  

काजल ने यह आरोप भी लगाया कि सोशल मीडिया पर मोहब्बत की बात करने वाले क्लोज ग्रुप में लोगों से कह रहे हैं कि जो मेरी शक्ल देखेगा उसके साथ वह काम नहीं करेंगे। काजल ने कहा कि इंडस्ट्री में अपनी हैसियत का फायदा उठाकर मेरा काम मुझसे छीनने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा, 'यूट्यूब पर मेरे बारे में गाने बनाए जा रहे हैं कि काजल बदल गइली, जब मैंने इस बारे में उनके मैनेजर से बात की तो उन्होंने कहा कि गाने में सिर्फ काजल कहा गया है, काजल राघवानी नहीं कहा गया है। लेकिन, क्यों लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि मेरा चरित्रहनन किया जा रहा है।'

दूसरी तरफ खेसारी लाल यादव ने भी एक वीडियो जारी कर कहा है कि उनके पीछे भोजपुरी इंडस्ट्री के कई लोग पड़े हुए हैं और जैसा बॉलीवुड इंडस्ट्री में सुशांत सिंह राजपूत के साथ बर्ताव हुआ है, वैसा मेरे साथ भी हो रहा है लेकिन मैं कमजोर नहीं हूं इसलिए कोई वैसा कदम नहीं उठाऊंगा।  खेसारी ने काजल के वीडियो का जवाब देते हुए कहा, 'आपकी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन मैंने आपके लिए बहुत कुछ किया है इसलिए मुझसे प्यार करो, प्लीज। मैं उतना बुरा नहीं हूं, जितना आप सोच रहे हैं।'

खेसारी लाल यादव के इस वीडियो के जवाब में काजल ने सवाल किया, 'क्या किया है उन्होंने?' उन्होंने कहा, 'हमें साथ काम मिला क्योंकि पब्लिक हमें पसंद कर रही थी। वरना आपने और आपके लोगों ने फिल्मों और इवेंट्स से मुझे निकलवाने में कोई कसर नहीं रखी और ये सब आपको पता है। प्यार तो छोड़ दीजिए, अगर आप थोड़ी-सी इज्जत भी करते तो पब्लिक के सामने गलत स्टेटमेंट देकर गालियां नहीं दिलवाते। वह कह रहे हैं कि उनके साथ सुशांत सिंह जैस बर्ताव हो रहा है लेकिन हो रहा है इसके उलट। वह इस तरह टॉर्चर कर मुझे ही आत्महत्या के लिए मजबूर करना चाहते हैं। वह चाहते हैं कि मुझे कहीं काम न मिले।' 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें