Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Kajal Raghwani Film Rann First Look Release

काजल राघवानी की फिल्म ‘रण’ का फर्स्ट लुक रिलीज, देखें पोस्टर

भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अभिनेत्री काजल राघवानी और अभिनेता आनंद ओझा की आने वाली फिल्म ‘रण’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। कात्यायन फिल्म्स क्रिएशन (कात्यायन ग्रुप) के बैनर की...

Khushboo Vishnoi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSun, 8 March 2020 04:16 PM
share Share
Follow Us on

भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अभिनेत्री काजल राघवानी और अभिनेता आनंद ओझा की आने वाली फिल्म ‘रण’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है।

कात्यायन फिल्म्स क्रिएशन (कात्यायन ग्रुप) के बैनर की भोजपुरी फिल्म 'रण' में आनंद ओझा का किरदार बेहद अहम है। उनकी इस फिल्म का निर्देशन चंद्र पंत कर रहे हैं, जिन्होंने फिल्म 'रण'की कहानी और स्क्रीनप्ले भी लिखी है। इस फिल्म के निर्माता अरुण कुमार मिश्रा और सह निर्माता ज्योति दिनेश पांडेय हैं। फिल्म में विलेन के रूप में नरेंद्र खड़का भी नज़र आए हैं।

फिल्म 'रण' में सबकी नजर आनंद ओझा और काजल राघवानी की नई जोड़ी पर होगी। फिल्म का फर्स्ट लुक बेहद आकर्षक है। फर्स्ट लुक में आनंद ओझा और नरेंद्र खड़का की तस्वीर सामने आयी है। फिल्म में आनंद ओझा, काजल राघवानी, मनोज टाइगर, देव सिंह, सी पी भट्ट, अयाज खान, नरेंद्र खडका, हर्षित श्रीवास्तव, वंदना पांडेय और दिव्यांश मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म अप्रैल में प्रदर्शित होगी।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें