Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Kajal Raghwani and Ankush Raja are shooting for Tu Meri Mohabbat Hai in Varanasi - Entertainment News India

अंकुश राजा ने काजल राघवानी से कहा 'तू मेरी मोहब्बत है', वाराणसी में चल रही है शूटिंग

अंकुश राजा ने काजल राघवानी से कह दिया है 'तू मेरी मोहब्बत है'। यह मामला रियल नहीं रील वाला है। दरअसल यह अंकुश राजा और काजल राघवानी की फिल्म का नाम है जिसकी शूटिंग इन दिनों बनारस में जोर शोर...

Avinash Singh Pal हिन्दुस्तान, मुंबईSun, 26 Sep 2021 08:15 PM
share Share
Follow Us on

अंकुश राजा ने काजल राघवानी से कह दिया है 'तू मेरी मोहब्बत है'। यह मामला रियल नहीं रील वाला है। दरअसल यह अंकुश राजा और काजल राघवानी की फिल्म का नाम है जिसकी शूटिंग इन दिनों बनारस में जोर शोर से चल रही है।भोजपुरी फिल्मों के इस सुनहरे दौर में बेहतरीन फिल्मों के निर्माण की कड़ी में इस नई संपूर्ण पारिवारिक भोजपुरी फिल्म का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें भोजपुरी फिल्मों के स्टार एक्टर सिंगर अंकुश राजा और चार्मिंग गर्ल काजल राघवानी पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। 

अंकुश राजा और काजल राघवानी का जलवा...
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ओनर रत्नाकर कुमार प्रस्तुत अंकुश राजा और काजल राघवानी स्टारर निर्देशक सूरज शाह के कुशल निर्देशन में नई भोजपुरी फिल्म "तू मेरी मोहब्बत है" की शूटिंग वाराणसी में काफी जोर शोर से की जा रही है। इस फिल्म के निर्माण में विशेष सहयोग फिल्म मेकर अमित श्रीवास्तव कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के देवों के देव महादेव की नगरी वाराणसी में विभिन्न भव्य एवं मनोरम लोकेशन पर की जा रही है।

kajal raghwani  ankush raja  tu meri mohabbat hai

सूरज शाह ने बनाई थी दीवानापन
आपको बता दें कि फिल्म के मुहूर्त के शुभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार ने उपस्थित होकर फिल्म की पूरी यूनिट का उत्साह वर्धन किया था। याद दिला दें कि इस फिल्म के डायरेक्टर सूरज शाह ने खेसारीलाल यादव और काजल राघवानी को लेकर सुपर हिट फिल्म दीवानापन बनाई थी और अब वे अंकुश राजा और काजल राघवानी की जोड़ी अपनी नेक्स्ट फिल्म तू मेरी मोहब्बत है में लेकर आ रहे हैं। जबकि इसके पहले अंकुश राजा और पूनम दूबे को लेकर भोजपुरी फिल्म मैं तेरा आशिक बना चुके हैं। निर्देशक सूरज शाह फिल्म तू मेरी मोहब्बत है को लेकर बेहद उत्साहित हैं। वे मनोरंजन से भरपूर सम्पूर्ण पारिवारिक सिनेमा लेकर आ रहे हैं, जो हर वर्ग के दर्शकों को पसन्द आएगी। वे हमेशा फुल इंटरटेनिंग बनाते है, जिसे पूरे परिवार के साथ देख सकते हैं। 

क्या है स्टारकास्ट
गौरतलब है कि निर्माणाधीन भोजपुरी फिल्म "तू मेरी मोहब्बत है" के निर्देशक सूरज शाह, प्रेजेंटर रत्नाकर कुमार, लेखक मनोज के कुशवाहा हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार अंकुश राजा, काजल राघवानी, देव सिंह, आनन्द मोहन, जफर खान, रश्मि शर्मा, रागिनी राय, गुड़िया, राहुल श्रीवास्तव, पारितोष कुमार, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, अमित राज जायसवाल आदि हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें