Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़juhi chawla reveals what shah rukh khan does when KKR is lose IPL match tells she chant matras for victory - Entertainment News India

जूही चावला ने बताया KKR के मैच में वह पढ़ती हैं गायत्री मंत्र, शाहरुख लगाते हैं डांट

जूही चावला और शाहरुख खान की काफी अच्छी दोस्त हैं। साथ ही उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की को-ओनर भी। ड्रग केस में जूही ने ही शाहरुख के बेटे आर्यन की जमानत भी ली थी। जूही बीते दिनों आयशा जुल्का के साथ...

Kajal Sharma टीम, लाइव हिंदुस्तान, मुंबईFri, 3 Dec 2021 02:45 PM
share Share
Follow Us on

जूही चावला और शाहरुख खान की काफी अच्छी दोस्त हैं। साथ ही उनकी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की को-ओनर भी। ड्रग केस में जूही ने ही शाहरुख के बेटे आर्यन की जमानत भी ली थी। जूही बीते दिनों आयशा जुल्का के साथ द कपिल शर्मा शो पर पहुंची थीं। इस शो का अनसेंसर्ड वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। जूही इसमें मजेदार खुलासे करती दिख रही हैं। जूही ने बताया कि वह मैच के दौरान एकदम अंधविश्वासी हो जाती हैं। वहीं शाहरुख उनके साथ होते हैं तो उनको डांटते रहते हैं। 


जूही करने लगती हैं तो भगवान को याद


जूही चावला ने बताया कि जब वह शाहरुख खान के साथ IPL देख रही होती हैं तो वहां का क्या नजारा होता है। जूही ने बताया, शुरू हो जाती हूं भगवान को याद करना, मंत्र पढ़ना। सबके पैर पड़ लेती हूं, हनुमान जी को तक नहीं छोड़ती। गायत्री मंत्र शुरू जाते हैं, सब करती हूं मैं। 


हारने पर मीटिंग बुलाते हैं शाहरुख


जूही आगे बताती हैं, इधर से शाहरुख मुझे डांटने लग गए। 'बॉलिंग कैसे कर रहा है, बॉलिंग फील्डिंग के हिसाब से होनी चाहिए। ये ठीक नहीं है। मुझे टीम मीटिंग बुलानी पड़ेगी।' मेरे को डांट रहे हैं। मैं तो वहां खड़ी हूं, मेरे को पता नहीं क्या करूं। अगर KKR मैच हारती है, शाहरुख मीटिंग बुलाते हैं। जूही बताती हैं जब मीटिंग में जाते हैं तो लगता है कि शाहरुख सबको डांट लगाएंगे। वहां पर क्या होता है? शाहरुख शुरू हो जाते हैं, इधर की बातें, उधर की बातें, इस मैच की बातें, ये मजेदार बातें, वो मजेदार बातें, किसी को कुछ नहीं बोलते। बस आखिरी में, अच्छे से खेलना हां। मीटिंग खत्म। 


परिवार के बीच है अच्छी बॉन्डिंग


इस साल की शुरुआत में शाहरुख खान का बेटा आर्यन और जूही की बेटी जाह्नवी आईपीएल ऑक्शन में साथ दिखे थे। जूही ने तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं कि दोनों को साथ देखकर काफी खुशी हो रही है। जूही और शाहरुख के परिवार के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है।

 

 

 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें