Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Juhi Chawla Reacts over kisi ka bhai kisi ki jaan actor Salman Khan marriage proposal

जूही चावला से शादी करना चाहते थे सलमान खान, एक्ट्रेस ने बताया क्यों नहीं बनी थी बात

एक वक्त था जब सलमान खान को जूही चावला काफी पसंद थीं और वो उनसे शादी करना चाहते थे। जूही के पिता से सलमान ने एक्ट्रेस का हाथ भी मांगा लेकिन बात नहीं बनी। इस बारे में अब जूही ने रिएक्ट किया है।

Avinash Singh Pal लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईThu, 13 April 2023 06:01 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों उनकी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को लेकर चर्चा में हैं। सलमान खान अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में रहते हैं। 56 साल के सलमान का नाम कुछ एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा लेकिन किसी न किसी वजह से बात शादी तक नहीं पहुंच पाई। एक वक्त था जब सलमान खान, जूही चावला (Juhi Chawla) से शादी करना चाहते थे, लेकिन बात नहीं बन पाई। इस पर अब जूही चावला ने रिएक्ट किया है।

जूही से शादी करना चाहते थे सलमान...
दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिस में सलमान खान बता रहे थे कि उन्हें जूही एक वक्त पर काफी पसंद थीं और उन्होंने उनके पिता से एक्ट्रेस का हाथ भी मांगा था। लेकिन जूही के पिता ने इनकार कर दिया था। इस पर अब जूही ने न्यूज 18 से बातचीत के दौरान इस पर अपनी बात रखी और एक्ट्रेस का रिएक्शन अब वायरल हो रहा है।

सलमान संग ऑफर हुई थी फिल्म...
जूही ने बातचीत में कहा कि जब उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी, तो सलमान भी वो 'द सलमान खान' नहीं थे, जो आज हैं। तब एक फिल्म मेरे पास आई थी जिसमें वह लीड हीरो थे। हकीकत में मैं उस समय किसी को भी ठीक से नहीं जानती थी.... न उसे, न आमिर खान को, न ही इंडस्ट्री में किसी और को। ऐसे में मैं किसी इश्यू की वजह से वह फिल्म नहीं कर सकी थी।

सलमान आज भी मारते हैं ताना...
जूही ने आगे कहा कि सलमान खान आज भी मुझे साथ में फिल्म न करने की वजह से ताना मारते हैं। वो जब भी मिलते तो यही कहते कि आपने मेरे साथ कोई भी फिल्म नहीं की। हमने शायद ही किसी फिल्म में साथ काम किया हो, लेकिन हमने एक साथ कई स्टेज शोज किए हैं। हालांकि दीवाना मस्ताना (सलमान) में उनका कैमियो जरूर था।

पढ़ें: आर्यन खान ड्रग्स केस में जूही चावला ने ऐसे की थी बड़ी मदद, निभाई शाहरुख खान संग सच्ची दोस्ती

जय मेहता से की थी जूही ने शादी

याद दिला दें कि जूही ने भले ही सलमान खान के साथ किसी फिल्म में काम न किया हो, लेकिन आमिर खान के साथ कयामत से कयामत तक जैसी सुपरहिट फिल्म दी थी। गौरतलब है कि जूही चावला ने 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की थी। जूही और जय के दो बच्चे हैं, जिनका नाम जाह्नवी और अर्जुन है। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें