Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़juhi chawla old video at 1984 Miss Universe viral people call she looks so much like kiara watch

जूही चावला का मिस यूनिवर्स वाला वीडियो देखा? लोग बोले- ये तो कियारा लग रही है

Juhi Chawla Throback: जूही चावला का मिस यूनिवर्स पेजेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वह नैशनल कॉस्ट्यूम राउंड में भारतीय पोशाक में दिख रही हैं। लोग उनकी शक्ल कियारा से मिला रहे हैं।

Kajal Sharma लाइव हिंदुस्तान, मुंबईTue, 7 March 2023 10:42 AM
share Share
Follow Us on

जूही चावला 1984 में मिस इंडिया पेजेंट विनर रह चुकी हैं। यह बात कई लोग जानते हैं। उस वक्त वह 18 साल की थीं। उसी साल वह मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता मे भारत को रिप्रजेंट करने गई थीं। अब जूही चावला का उस वक्त का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उनका नैशनल कॉस्ट्यूम राउंड दिख रहा है। जूही इसमें काफी खूबसूरत दिख रही हैं। वह इस राउंड की विनर भी थीं। वीडियो में जूही की लोग तारीफ कर रहे हैं।

लहंगे में दिखा देसी लुक
वीडियो में जूही ने ब्लू ड्रेस पहनी है। वह काफी यंग दिख रही हैं। वह स्टेज पर हैं और उनके साथ दूसरे देशों की पार्टिसिपेंट्स भी हैं। वीडियो में नैशनल कॉस्ट्यूम राउंड दिखता है। इसमें जूही चावला अपना इंट्रोडक्शन देती हैं। वह बोल रही हैं, नमस्ते मैं बॉम्बे, भारत से जूही चावल हूं। उन्होंने पिंक कलर का लहंगा पहना हुआ है। ट्रडिशनल जूलरी और जूड़ा लगाकर वह इंडियन ब्यूटी लग रही हैं। जूही चावला मिस यूनिवर्स हीं बन पाई थीं। उन्होंने नैशनल कॉस्ट्यूम राउंड जीता था। 

लोगों ने किए ये कमेंट्स
वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, वह एकदम कियारा जैसी लग रही हैं। एक ने लिखा है, जब अंगप्रदर्शन करना जरूरी नहीं था। एक कमेंट है, उस वक्त महिलाएं ज्यादा खूबसूरत दिखती थीं। पेजेंट सेक्सी और हॉट दिखने पर फोकस्ड नहीं होते थे। एक और यूजर ने लिखा है कि वह ऐसे नहीं चिल्लाईं जैसे आजकल चिल्लाती हैं, उस दौर काफी ग्रेसफुल था। 

कियारा के पापा से है जूही कनेक्शन
जूही चावला कई लोगों को कियारा जैसी लग रही हैं। इंट्रेस्टिंग बात यह है कि कियारा आडवाणी के पिता और जूही चावला के बीच अच्छी दोस्ती है। बीते दिनों कियारा की शादी में जूही चावला भी शामिल हुई थीं। उनकी गेस्ट लिस्ट में करीबी लोग ही थे। यहां क्लिक करते देखें वीडियो

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें