Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Juhi Chawla calls Kiara Advani Aunty Family Knows Several Bollywood Stars Unknown Details - Entertainment News India

कियारा आडवाणी ने जूही चावला को कहा 'आंटी', फिल्मी सितारों के साथ ऐसा है कनेक्शन

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने एक शो में जूही चावला को आंटी कहा और जब इस बारे में उनसे पूछा गया तो कियारा ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि वो मुझे जान से मारेंगी। शो सोशल मीडिया स्टार पर कियारा...

Puneet Parashar टीम लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSun, 20 March 2022 10:33 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने एक शो में जूही चावला को आंटी कहा और जब इस बारे में उनसे पूछा गया तो कियारा ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि वो मुझे जान से मारेंगी। शो सोशल मीडिया स्टार पर कियारा आडवाणी ने अपने कॉम्पलिकेटेड फैमिली बैकग्राउंड के बारे में बात की। उन्होंने आशीष चंचलानी के साथ बातचीत में कहा, 'मेरे नाना ने मेरी नानी से शादी की - ये उनकी दूसरी शादी थी। वो अशोक कुमार की बेटी थीं। तो शादी के हिसाब से मेरा रिश्ता अशोक कुमार से है।

बताया अपना फिल्मी कनेक्शन
कियारा आडवाणी ने कहा कि मेरे दादा के भाई सईद जाफरी थे। जब मैंने अपने मम्मी-पापा को बताना शुरू किया कि मैं फिल्मों में जाना चाहती हूं तो मुझे आए दिन उनके बारे में नई-नई बातें सुनने को मिलने लगीं। हालांकि दुखद बात ये है कि मैं उन दोनों से कभी भी नहीं मिली। कियारा आडवाणी ने बताया कि जब वह छोटी थीं तब उन्हें कभी भी फिल्म स्टोरी बिजनेस के बारे में नहीं बताया गया था।

जूही चावला को कियारा ने कहा- आंटी
कियारा ने कहा कि उनके माता-पिता बचपन से 2 ऐसे कलाकारों को जानते थे जिनसे वो कभी नहीं मिली हैं। एक जूही आंटी को छोड़कर, वो मेरे पापा को बचपन से जानती हैं। इस पर जैनिस ने कहा कि क्या आपने अभी-अभी उन्हें जूही आंटी कहा। जिस पर कियारा आडवाणी ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि वो मुझे जान से मार डालेंगी। वो इकलौती इंसान हैं जिनसे मैं मिली हूं।'

बचपन से रही हैं जूही के साथ
कियारा आडवाणी ने जूही चावला की तारीफ में कहा कि वह बहुत जमीन से जुड़ी हुई इंसान हैं। मुझे कभी भी नहीं लगा कि वह इतनी बड़ी फिल्म स्टार हैं और वह बस ऐसे रहती थीं जैसे वो बस मेरे पेरेंट्स की दोस्त हैं। हम बर्थडे पार्टीज में मिला करते थे। मैं उनके बच्चों के साथ कोरियोग्राफ किए गए गानों पर डांस किया करती थी। मैं ऐसे बच्चों में से थी।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें