Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Jawan Second Song Dil Tere Sang Jodiyaan by Arijit Singh BTS video leaked starring Shah Rukh Khan Nayanthara

Jawan: जवान के गाने 'दिल तेरे संग जोड़ियां' का वीडियो लीक! शाहरुख-नयनतारा को मिला अरिजीत का साथ

अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और नयनतारा की अपकमिंग फिल्म जवान (Jawan) के कथित तौर पर दूसरे गाने 'दिल तेरे संग जोड़ियां' (Dil Tere Sang Jodiyaan) का शूटिंग वीडियो वायरल हो रहा है।

Avinash Singh Pal लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईFri, 4 Aug 2023 09:43 PM
share Share
Follow Us on

सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फिल्म जवान (Jawan) को लेकर दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट है। पहले फिल्म के पोस्टर्स ने, फिर प्रिव्यू (Jawan preveu) ने और फिर फिल्म के गाने जिंदा बंदा (Zinda Banda) ने फैन्स के बीच में फिल्म को लेकर और उत्सुकता पैदा कर दी। पहले गाने के बाद से ही दर्शक इसके बाकी गानों का इंतजार कर रहे हैं और इस बीच सोशल मीडिया पर जवान के दूसरे गाने 'दिल तेरे संग जोड़ियां' (Dil Tere Sang Jodiyaan) का एक फुटेज लीक हो गया है और तेजी से वायरल हो रहा है। 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उस में शाहरुख खान और नयनतारा, एक फैरी पर डांस करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में शाहरुख-नयनतारा साफ तो नहीं दिख रहे हैं, लेकिन रिपोर्ट्स में यही दावा किया जा रहा है। वहीं वीडियो में अरिजीत सिंह की आवाज में ''दिल तेरे संग जोड़ियां' बज रहा है और साथ ही साथ फराह खान, कोरियोग्राफी निर्देश देती सुनाई दे रही हैं। 

 

7 सितंबर को रिलीज होगी जवान
गौरतलब है कि फिल्म में शाहरुख खान के साथ ही विजय सेतुपति सान्या मल्होत्रा, प्रियमणि, नयनतारा, सुनील ग्रोवर और रिद्धी डोगरा भी नजर आएंगे। वहीं फिल्म में दीपिका पादुकोण का स्पेशल कैमियो होगा और उनका लुक प्रिव्यू में रिवील हो चुका है। बता दें कि फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी और ऐसा पहली बार है, जब शाहरुख खान की जोड़ी एटली के साथ बनी है है। वहीं विजय सेतुपति और नयनतारा संग शाहरुख को देखने के लिए भी फैन्स एक्साइटिड हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें