Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Jasleen Matharu reacts on her Kiss on Anup Jalota cheeks bigg boss 12 says It was Joke

अनूप जलोटा को KISS करने पर अब जाकर जसलीन मथारू ने दी सफाई, बोलीं- कुछ लोग हैं जो...

रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 12 के दौरान जसलीन मथारू सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक थीं। उन्होंने भजन सम्राट अनूप जलोटा के साथ रिश्ते से काफी सुर्खियां बटोरी थीं। दोनों इस सीजन के कॉन्सेप्ट के...

Utkarsha Srivastava हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 11 May 2021 07:15 PM
share Share
Follow Us on

रिएलिटी शो बिग बॉस के सीजन 12 के दौरान जसलीन मथारू सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक थीं। उन्होंने भजन सम्राट अनूप जलोटा के साथ रिश्ते से काफी सुर्खियां बटोरी थीं। दोनों इस सीजन के कॉन्सेप्ट के मुताबिक जोड़ी बनकर पहुंचे थे। वहीं बिग बॉस के घर में जसलीन अक्सर अनूप जलोटा के संग मस्ती मजाक करती दिख जाती हैं। वहीं शो पर जसलीन और अनूप जलोटा का एक किस खूब चर्चाओं में आ गया था। वहीं उस किस को लेकर अब जाकर जसलीन मथारू ने सफाई दी है।

मेरे गुरूजी के साथ...

जसलीन मथारू ने उन्होंने हाल ही में दिए अपने एक इंटरव्यू में इस किस का मुद्दा बनाने वाले लोगों पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू के दौरान कहा- 'मैं वैलेंटाइन्स डे पर अपने मॉम या डैड के साथ डेट पर नहीं जा सकती? बिल्कुल जा सकती हूं। मैं डेट पे अनूप जी के साथ गई, मेरे गुरूजी के साथ, तो इसमें कोई लव एंगल का कॉन्सेप्ट जो जरूरी नहीं है'।

 

मैंने उनको गाल पर किस किया...

जसलीन कहती हैं कि- 'अगर मैंने उनको गाल पर किस किया और बोला ये लिपस्टिक छोड़ दूं.. तो मैं ऐसी ही हूं। ये मजाक है मेरा। हम ऐसे ही मजाक करते हैं और अनूप जी मुझे जानतें है इतने सालों से, वो भी जानते हैं ये बात। कुछ लोग है जो बहुत इस बात का मुद्दा बनाते हैं कि किस कर दिया...! इसमें क्या खास बात है?'... जसलीन का कहना है कि ये अनूप जी को उनका ग्रीट करने का तरीका है। वो उन्हें गले लगाकर मिलती हैं, जरूरी नहीं है कि पैर ही छूने हैं। 
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें