Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़ishita dutta and vatsal blessed with baby boy mother and baby both are happy - Entertainment News India

इशिता दत्ता और वत्सल सेठ बने पैरेंट्स, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म

इशिता दत्ता अपने प्रेग्नेंसी पीरियड में काफी एक्टिव रही हैं। वह सोशल मीडिया पर भी प्रेग्नेंसी से जुड़ी वीडियोज और अपडेट देती रहती थीं। अब दोनों के सोशल मीडिया अनाउंसमेंट का फैंस को इंतजार है।

Sushmeeta Semwal टीम लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 20 July 2023 08:20 AM
share Share
Follow Us on

इशिता दत्ता और वत्सल सेठ के घर नन्हा मेहमान आ गया है। दोनों के बेटे का जन्म हुआ है। वैसे दोनों एक्टर्स ने इस बारे में कुछ पोस्ट नहीं किया है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों मम्मी-पापा बन गए हैं। इतना ही नहीं दोस्त और फैंस भी दोनों को बधाई दे रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इशिता को शुक्रवार को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा। इशिता की हेल्थ के बारे में बताते हुए एक वेबसाइट ने लिखा कि बेबी और मां दोनों ठीक हैं। वह शुक्रवार को डिस्चार्ज होंगी। पूरा परिवार इस वक्त बहुत खुश है।

बता दें कि हाल ही में इशिता ने बेबी बंप के साथ फोटो शेयर की थी और लिखा था कि ओके प्रेग्नेंसी का आखिरी महीना आसान नहीं होता है।

बंगाली बेबी शावर
कुछ दिनों पहले ही इशिता की मां ने उनके लिए ट्रेडिशनल बेबी शावर रखा था। इस दौरान इशिता ने पिंक बनारसी पहना था जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं। वीडियो शेयर कर इशिता ने लिखा था, 'गोध भराई सेरेमनी। सेरेमनी के कुछ खूबसूरत पल। आप भी के प्यार और आशीर्वाद के लिए थैंक्यू।'

2017 में शादी 2023 में बेबी
बता दें कि कुछ समय की डेटिंग के बाद इशिता और वत्सल ने 28 नवंबर 2017 को शादी की थी। इसी साल 31 मार्च को दोनों ने इशिता की प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की और अब दोनों पैरेंट्स बन गए हैं। दोनों अपने पहले बेबी के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

प्रोफेशनल लाइफ
इशिता साल 2022 में फिल्म दृश्यम 2 में नजर आई थीं। फिल्म में उन्होंने अजय देवगन की बेटी का किरदार निभाया था। फिल्म ब्लॉकबस्टर थी। इसके बाद प्रेग्नेंसी में भी इशिता काम कर रही थीं और तीसरे ट्राइमेस्टर में उन्होंने अपने सारे काम खत्म कर दिए थे। वहीं वत्सल ने हाल ही में गुजराती फिल्म की शूटिंग खत्म की है जिसके जरिए वह गुजराती फिल्मों में डेब्यू कर रहे हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें