is anushka sharma showing her baby bump in this photo reveal second pregnancy know the truth - Entertainment News India बेबी बंप के साथ दिखीं अनुष्का शर्मा, विराट कोहली संग एक्ट्रेस की वायरल फोटो का सच आया सामने, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़is anushka sharma showing her baby bump in this photo reveal second pregnancy know the truth - Entertainment News India

बेबी बंप के साथ दिखीं अनुष्का शर्मा, विराट कोहली संग एक्ट्रेस की वायरल फोटो का सच आया सामने

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद है। इसी बीच सोशल मीडिया पर दोनों की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें विराट, अनुष्का साथ हैं और एक्ट्रेस बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 15 Dec 2023 01:55 PM
share Share
Follow Us on
बेबी बंप के साथ दिखीं अनुष्का शर्मा, विराट कोहली संग एक्ट्रेस की वायरल फोटो का सच आया सामने

Anushka Sharma Photo : अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को लेकर काफी समय से खबरें आ रही हैं कि दोनों दूसरे बेबी के पैरेंटस बनने वाले हैं। कई बार अनुष्का को कैप्चर किया जाता तो फैंस फोटोज और वीडियोज में एक्ट्रेस का बेबी बंप देखने की कोशिश करते। अब इसी बीच अनुष्का और विराट की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक्ट्रेस का बेबी बंप नजर आ रहा है। इस फोटो को देख फैंस खुश होने लगे कि लगता है कन्फर्म हो गया है दूसरे बेबी का।

अनुष्का के बेबी बंप फोटो का सच
फोटो में अनुष्का ने गोल्डन साड़ी पहनी है और विराट ने व्हाइट कलर का आउटफिट पहना है। अब इस फोटो का फैक्ट चेक हुआ जिसमें पता चला कि यह फोटो पुरानी है और इसे एडिट किया गया है। यह फोटो साल 2018 की दिवाली की है। विराट ने खुद यह फोटो दिवाली के मौके पर शेयर की थी। अब फैंस ने दोनों की छठी एनिवर्सरी पर इसे एडिट करके शेयर कर दिया।

फैंस को अनाउंसमेंट का इंतजार
बता दें कि कुछ दिनों पहले हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट आई थी कि एकट्रेस प्रेग्नेंट हैं और उन्हें मैटरनिटी क्लिनिक में स्पॉट किया गया था। हालांकि पैपराजी को देखकर उन्होंने सभी को फोटोज शेयर करने से मना कर दिया था और कहा था कि समय आने पर दोनों खुद अनाउंस करेंगे। अब सभी को उनके अनाउंसमेंट का इंतजार है।

चकदा एक्सप्रेस
अनुष्का काफी समय से फिल्मों से दूर हैं। वह लास्ट फिल्म जीरो में नजर आई थीं जो साल 2018 में रिलीज हुई थी। अब अनुष्का फिल्म चकदा एक्सप्रेस में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म स्पोर्ट्स बायोपिक है जो झूलन गोस्वामी की लाइफ पर आधारित है। फिल्म की कुछ झलक रिलीज हो चुकी हैं। हालांकि अभी तक फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।