Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Ira Khan Nupur Shikhare Wedding Aamir Khan Kisses Kiran Rao in front of ex wife and Samdhan

Video: आमिर खान ने कैमरे के सामने किरण राव को किया KISS, देखती रह गईं एक्स वाइफ रीना दत्ता

Ira Khan- Nupur Shikhare Wedding Video: आइरा खान और नुपुर शिखरे की रिसेप्शन पार्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आमिर खान, किरण राव को किस करते दिखाई दे रहे हैं।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 4 Jan 2024 07:12 AM
share Share
Follow Us on

आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ रीना दत्ता की बेटी आइरा खान की शादी हो गई है। बीते दिन आइरा ने अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग रजिस्ट्रार मैरिज की। वहीं दोनों की रीति-रिवाजों वाली शादी 8 जनवरी के दिन उदयपुर में होगी। बता दें, आइरा और नुपुर की रजिस्ट्रार मैरिज के बाद मुंबई में परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन रखा गया। इसमें आमिर खान की दूसरी एक्स वाइफ किरण राव ने भी शिरकत की।

किरण को किया किस
रिसेप्शन के दौरान आमिर खान का पूरा परिवार (रीना दत्ता, किरण राव और तीनों बच्चे) स्टेज पर पहुंचा। पहले आमिर खान ने अपने पूरे परिवार के साथ तस्वीरें खिंचवाई और फिर अपनी एक्स वाइफ किरण राव के पास गए। उन्होंने किरण से कुछ कहा और फिर उनके गाल पर किस करने लगे। इस दौरान, आइरा की मां और उनकी पहली एक्स वाइफ रीना दत्ता उन्हें देखती रह गईं। 

क्यो बोल रही है पब्लिक?
आमिर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, 'इनके बीच तलाक के बाद भी चीजें नॉर्मल हैं। हमारे यहां तो छोटी सी लड़ाई भी हो जाती है तो बवाल मच जाता है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ऑल इज वेल?' तीसरे यूजर ने लिखा, 'इतना प्यार था तो तलाक क्यों दिया?' 

13 जनवरी के दिन होगी पार्टी
जहां बीते दिन परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों के लिए रिसेप्शन पार्टी रखी गई। वहीं बॉलीवुड सेलेब्स के लिए रिसेप्शन पार्टी का आयोजन 13 जनवरी के दिन किया गया है। कहा जा रहा है कि इस पार्टी में सलमान खान समेत कई सारे सेलेब्स शिरकत करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान ने सेलेब्स को गिफ्ट्स न लाने की सलाह दी है। उनका कहना है कि वे आकर सिर्फ उनकी बेटी और उनके दामाद को आशीर्वाद दें।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें