Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Ira Khan and Nupur Shikhare Udaipur Christian Ceremony Photos and Video - Entertainment News India

आमिर खान की बेटी आइरा ने क्रिश्चयन रीति-रिवाज से की शादी, जानिए क्यों कार्पेट को लेकर हो रही ट्रोलिंग?

Aamir Khan Daughter Wedding: बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी आइरा खान की क्रिश्चयन रीति-रिवाजों से शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लोग कार्पेट के लिए कपल को ट्रोल भी कर रहे हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 10 Jan 2024 10:32 PM
share Share
Follow Us on

आमिर खान की बेटी आइरा खान उनके पति नुपूर शिखरे की शादी पिछले दिनों चर्चा में रही। लॉकडाउन के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए थे और फिर लंबे वक्त तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए। पहले दोनों ने कानूनी तौर पर अपनी शादी को रजिस्टर करवाया और फिर अनूठे अंदाज में निकाह किया। अब कपल ने उदयपुर में क्रिश्चयन अंदाज शादी की है। सोशल मीडिया पर आई ताजा तस्वीरों में आप आइरा खान को गाउन पहने देख सकते हैं।

आइरा और नुपूर शिखरे का लुक कमाल
नुपूर शिखरे ने थ्री पीस सूट पहना हुआ है और पूरी सजावट ग्रीन और व्हाइट कलर में है। आमिर खान की बेटी आइरा ने जो गाउन पहना हुा है उसमें फुल स्लीव हैं और उन्होंने सिर पर मैचिंग कलर का हैडबैंड पहना हुआ है। मिनिमल मेकअप के साथ आइरा कमाल लग रही हैं और नुपूर शिखरे ने अपने आउटफिट के साथ पिंक कलर की बो पहनी हुई है। अब इसके बाद दोनों एक आलीशान संगीत पार्टी का हिस्सा बनेंगे जिनकी तस्वीरों का फैंस को इंतजार रहेगा।

लोगों ने कार्पेट देखकर किए ऐसे कमेंट
शादी की तस्वीरों पर लोग जहां तारीफ कर रहे हैं वहीं शादी के कुछ वीडियो मजाक का विषय बन गए हैं। सोशल मीडिया पर वो वीडियो काफी शेयर किया जा रहा है जिसमें दूल्हा दुल्हन चलते हुए कार्पेट पर आ रहे हैं। यह कार्पेट कई सारे कालीनों को जोड़कर बनाया गया है। एक यूजर ने इस पर कमेंट किया, "राजू टेंट वाले।" वहीं दूसरे ने लिखा, "इनके पास तो पैसा होता है, फिर ये कार्पेट जुगाड़ वाला क्यों है?" एक शख्स ने लिखा, "तौबा-तौबा... ऐसी शादी से तो कोर्ट मैरिज कर लेते।" इसी तरह के ढेरों कमेंट वीडियो पर आए हैं।

संगीत सेरेमनी में धमाल करेंगे दूल्हे राजा?
कपल ने राजस्थान के खूबसूरत शहर उदयपुर में शादी की है और रस्म-ओ-रिवाज होटल ताज लेक पैलेस में हुए थे। कल दोनों का मेहंदी फंक्शन हुआ था और स्लंबर पार्टी की चर्चा का विषय रही थी। आज संगीत पार्टी होगी और आइरा के पति नुपूर जो कि एक एथलीट हैं उनके इस पार्टी में भी कुछ धमाल करने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि अपने निकाह में नुपूर शॉर्ट्स और बनियान पहनकर दौड़ते हुए वेन्यू तक पहुंचे थे और फिर इसी आउटफिट में निकाहनामे पर दस्तखत किए।

क्या करते हैं आइरा के पति नुपूर शिखरे?
बता दें कि नुपूर शिखरे एक सेलेब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं और नेटफ्लिक्स के शो Beastmaster का हिस्सा रह चुके हैं। उनकी मां एक क्वालिफाइड कथक डांसर हैं और वह एक बहुत पॉपुलर बिजनेस कनसल्टेंट भी हैं जिनका बिजनेस मुंबई में चल रहा है। बात करें शादी की तस्वीरों की तो सोशल मीडिया पर आइरा और नुपूर की तस्वीरें आनी शुरू हो गई हैं और ताजा तस्वीरों और वीडियोज का फैंस को इंतजार रहेगा।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें