Allu Arjun: अंदर से ऐसा लग्जरी है 'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन का घर, इंस्टाग्राम ने शेयर किया वीडियो
स्टाइलिश स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का एक वीडियो इंस्टाग्राम ने शेयर किया है। वीडियो में अल्लू अर्जुन के घर से लेकर उनकी अपकमिंग फिल्म पुष्पा: द रूल के शूटिंग सेट तक की झलक दिखाई गई है।

फिल्म पुष्पा: द राइज के बाद से ही हिंदी पट्टी के दर्शकों के बीच भी अल्लू अर्जुन की अच्छी पहचान बन गई है। 'स्टाइलिश स्टार' कहलाने वाले अल्लू अर्जुन को फोटोज वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। ऐसे में अब इंस्टाग्राम, अल्लू अर्जुन के घर पहुंचा और उनकी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक की झलक सोशल मीडिया पर शेयर की। इंस्टाग्राम पर अल्लू अर्जुन का लेटेस्ट वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
इंस्टाग्राम ने शेयर किया वीडियो
दरअसल इंस्टाग्राम पर अल्लू अर्जुन का जो वीडियो सामने आया है, उस में उनके घर की भी कुछ झलक देखने को मिल रही है। वीडियो में अल्लू अपने घर के अलग अलग हिस्सों में दिखते हैं और बताते हैं कि उनकी सुबह की शुरुआत कैसे होती है। अल्लू, इंस्टाग्राम का स्वागत करते हैं और वीडियो में उनके घर का स्विमिंग पूल, गार्डन एरिया आदि दिखता है। वहीं अल्लू अपने अवॉर्ड्स के साथ भी दिखते हैं।


नैचुलर जगह पसंद करते हैं अल्लू
अल्लू अर्जुन वीडियो में बताते हैं, 'मैं कोशिश करता हूं कि जितनी ज्यादा नैचुरल (प्राकृतिक) जगह पर उठ सकूं। मैं बहुत किस्मत वाला हूं कि मेरे पास एक खूबसूरत गार्डन है।उस वक्त में ये तय करता हूं कि मुझे कैसे अपना दिन बिताना है। इस दौरान मुझे बहुत सारी लाइट लगती है, बहुत सारी।' इसके बाद अल्लू अर्जुन, कॉफी पीते हैं और शूट के लिए निकल जाते है।

एक बजे करते हैं परिवार से बात
वीडियो में अल्लू अर्जुन उनकी कार में दिखते हैं, जहां से वो एक बजे अपने परिवार को कॉल करते हैं। फैमिली से बात करने के बाद अल्लू अर्जुन, शूटिंग सेट पर पहुंचते हैं, जहां पर बड़ी संख्या में फैन्स उनका इंतजार कर रहे होते हैं। इस दौरान अल्लू उनसे मिलते हैं और बताते हैं कि इंडिया के फैन्स, बाकी पूरी दुनिया से काफी अलग होते हैं। इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। अल्लू बताते हैं कि इससे उन्हें मोटिवेशन मिलता है और बतौर एक्टर हमेशा कुछ नया करने की कोशिश कर पाते हैं। इसके बाद अल्लू, पुष्पा 2 के शूटिंग सेट पर पहुंचते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।