Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Inside Photos of Kapoor family Ganesh Chaturthi celebrations Cute jeh with mom Kareena - Entertainment News India

Inside Photos: कपूर फैमिली का गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन, बेहद क्यूट दिखे करीना के बेटे जेह

करीना कपूर, करिश्मा कपूर ने बबीता, रणधीर कपूर, रीमा जैन, अरमान जैन, आधार जैन और अनीसा मल्होत्रा ​​जैन के साथ मिलकर गणेश चतुर्थी को सेलिब्रेट किया। देखें कपूर फैमिली की गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन की तस्वी

Pooja Bajaj लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 Sep 2022 09:04 PM
share Share
Follow Us on

गुरुवार को कपूर फैमिली गणेश चतुर्थी को सेलिब्रेट करने के लिए एक साथ नजर आया। करीना कपूर और करिश्मा कपूर गणपति पूजा की कई शानदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।  बता दें, ये पूजा उनके पिता रणधीर कपूर के घर पर हुई। गणपति पूजा के लिए करीना की मां बबीता, चाची रीमा जैन, चचेरे भाई आधार जैन और अरमान जैन, साथ ही अरमान की पत्नी अनीसा मल्होत्रा ​​​​जैन भी शामिल हुईं। 

बेहद क्यूट दिखे करीना के बेटे जेह 
करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर इस खास मौके की तस्वीरें फैन्स के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। शेयर की गई एक तस्वीर में करीना अपने बेटे जहांगीर अली खान के साथ गणेश की मूर्ति के सामने बैठी नजर आ रही हैं। करीना इस तस्वीर में मल्टीकलर सूट में बेहद सुंदर नजर आ रही हैं। और उनके बेटे जेह ने सफेद पैंट के साथ काली टी-शर्ट पहनी हुई है। एक अन्य तस्वीर में जेह फलों की टोकरी से फल उठाते नजर आ रहे हैं। करीना के पोस्ट पर उनकी भाभी सबा पटौदी ने लिखा, ‘हैप्पी #ganeshchaturthi bhabs और परिवार को भी।  इसके अलावा फैमिली फोटो में जेह की शरारत भरा अंदाज बहुत क्यूट नजर आ रहा है। जेह की तस्वीर के लिए एक फैन ने लिखा, ‘ओह सो क्यूट’। एक अन्य फैन ने लिखा, ‘प्यार आप दोनों के लिए।’ इन तस्वीरों पर फैन्स प्यार लुटाते नजर आए। 
 

करिश्मा ने लिखा ‘फैमिली‘
करिश्मा कपूर ने इस खास मौके की पर डार्क येलो सूट को चुना। शेयर की गई फोटो में करिश्मा को गणपति की मूर्ति के सामने बैठे हुए दिखीं। हमेशा की तरह वह अपने ट्रेडिशनल लुक में शानदार नजर आईं। इस फैमिली सेलिब्रेशन मोमेंट में करिश्मा और करीना के अलावा, तस्वीर में उनके माता-पिता रणधीर कपूर और बबीता के साथ-साथ रणधीर की बहन रीमा भी शामिल थीं। अरमान की पत्नी अनीसा के साथ उनके दो बेटे आदर और अरमान भी मौजूद थे। करिश्मा ने तस्वीर को कैप्शन दिया 'परिवार'।
 

OTT डेब्यू करने जा रही हैं करीना 
करीना को आखिरी बार आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खराब प्रदर्शन को लेकर चर्चाओ में रही।  करीना ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म की शूटिंग पूरी की है, जो किताब द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स पर आधारित है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी और करीना का ये ओटीटी डेब्यू होगा। उन्होंने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया है कि वह हंसल मेहता की फिल्म के लिए तैयारी कर रही हैं। इसके अलावा करिश्मा के करियर की बात करें तो वह करीब 6 सालों बाद ब्राउन नामक एक अपकमिंग ओटीटी प्रोजैक्टके साथ अभिनय में वापसी कर रही हैं।
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें