Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Injured Amitabh Bachchan feels sad about not joining Holi celebrations

वो समय फिर कभी नहीं आएगा,घायल होने के बाद बिग बी ने ब्लॉक में क्यों लिखी ये बात

फिल्म की शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन घायल हो गए थे। उनकी पसली में चोट लग गई थी। यही कारण है कि वह आज होली का जश्न नहीं मना पाए। अब उन्होंने अपने ब्लॉग में इस बात का जिक्र करते हुए लिखा...

Vartika Tolani लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 8 March 2023 06:30 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की तबीयत ठीक नहीं है। फिल्म 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग के दौरान वह घायल हो गए थे। उनकी पसली में चोट लग गई थी। यही वजह है कि डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। चलने-फिरने से मना कर दिया है। जहां बीते दिन अभिनेता ने अपना हेल्थ अपडेट जारी करते हुए लिखा था कि वह अब ठीक हैं। वहीं, आज उन्होंने लिखा कि 'वह अकेला महसूस कर रहे हैं'। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी लिखा कि 'अब वो समय फिर कभी नहीं आएगा'। अब सवाल यह उठता है कि अभिनेता अपने ब्लॉग में किस समय की बात कर रहे हैं? आइए जानते हैं।

पढ़िए क्या बोले बिग बी
बिग बी ने अपने ब्लॉग में होली पार्टी की बात की। उन्होंने लिखा, "घर के माहौल में सुस्ती और सभी प्रकार की फिजिकल एक्टिविटी पर रोकथाम के बीच... होली के उत्सव में भाग लेने में असमर्थ हूं। होली का जो उल्लास इतने जोश और इतने अच्छे अंदाज में मनाया जाता था, वह अब गायब हो गया है....पहले संगीत और नृत्य से दिन की शुरुआत होती थी...अब लगता है कि वो समय फिर कभी नहीं आएगा .. मैं तो चाहता हूं कि वो समय फिर से आए.. लेकिन मुश्किल लगता है.. कम से कम अभी तो...।"

मैं अपनी मरम्मत कर रहा हूं...- अमिताभ
बता दें, इस ब्लॉग से पहले अभिनेता ने मंगलवार को भी एक ब्लॉग शेयर किया था। उस ब्लॉग में उन्होंने लिखा था, "कल रात जलसा में 'होलिका' जलाई गई, होली की तारीख को लेकर असमंजस की स्थिति थी..लेकिन अब सब ठीक है। आज होली मनाई जा रही है.. और कल.. इसलिए इस असमंजस में जो कुछ किया जा सकता था, वह नहीं किया गया.. मैं आराम कर रहा हूं और अपनी मरम्मत कर रहा हूं.. मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।”

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें