Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Indian Idol 12 contestant Sawai Bhatt Evicted Navya Naveli Nanda Is Sad and Netizens says stop watching show

Indian Idol 12 के इस कंटेस्टेंट के बाहर होने से दुखी हैं नव्या नवेली, लोग बोले- बंद करो देखना

मशहूर सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' आए दिन सुर्खियों में बना रहता है। वहीं, हाल ही में ये शो सबसे चर्चित कंटेस्टेंट के एविक्शन को लेकर चर्चा में आ गया है। जिसकी वजह से अमिताभ बच्चन की...

Utkarsha Srivastava हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 June 2021 01:46 PM
share Share
Follow Us on

मशहूर सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल 12' आए दिन सुर्खियों में बना रहता है। वहीं, हाल ही में ये शो सबसे चर्चित कंटेस्टेंट के एविक्शन को लेकर चर्चा में आ गया है। जिसकी वजह से अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा बेहद दुखी हैं और सोशल मीडिया पर कई लोग गुस्सा जाहिर करते दिखाई दे रहे हैं। कई लोगों ने तो गुस्से में इस शो को देखना बंद कर देने की धमकी दे डाली है। ऐसे ही कई लोग पोस्ट के जरिए अपनी नाराजगी दिखा रहे हैं।

नव्या ने जाहिर किया दुख

दरअसल, बीते रविवार को शो से कंटेस्टेंट सवई भट्ट को बाहर कर दिया गया है। 'इंडियन आइडल 12' लेटेस्ट एपिसोड में ये एलिमिनेशन देखने को मिला। जिसके बाद सवई के फैंस जमकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। नव्या नवेली नंदा तो सोशल पोस्ट के जरिए कई बार बता चुकी हैं कि सवई उनके फेवरेट कंटेस्टेंट हैं। ऐसे में उनके एलिमिनेशन से नव्या दुखी हैं और अपनी इंस्टा स्टोरी में उन्होंने दुख जाहिर करते हुए इमोजी शेयर किए हैं।

 

indian idol 12

 

'बंद कर दो देखना'

नव्या ने अपने पोस्ट में सवई की एक तस्वीर शेयर करते हुए आंसू बहाते हुए इमोजी शेयर किए हैं और लिखा है- 'गाते रहना, चमकते रहना'। इस बीच सोशल मीडिया यूजर्स इस शो को क्रिटिसाइज करते दिखाई दे रहे हैं। कई लोगों ने इसे पक्षपाती और स्क्रिप्टेड कह डाला है। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया है कि सभी को ये शो देखना बंद कर देना चाहिए।

 

— Rohini Yadav (@RohiniY54315826) June 20, 2021

>

— Nikhil Punia (@NikhilPunia2) June 20, 2021

— HappyIndia (@HappyIndia006) June 20, 2021

 

'दूसरों को बचाने के लिए...'

वहीं इसके अलावा दूसरे यूजर ने लिखा- 'ये शो अपने फेवरेट के लिए पूरी तरह पक्षपात करता है। सवई कई हफ्तों तक टॉप 2 कंटेस्टेंट थे और अचानक से उन्हें एलिमिनेट इसलिए किया गया ताकि सनमुखा और दूसरों को बचाया जा सके'।
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें