Ind vs Pak Opening Ceremony: अरिजीत-सुनिधि ने बांधा समां, विराट नहीं ये है सलमान का फेवरेट क्रिकेटर
अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान मैच से पहले सिंगर्स ने अपनी आवाज से पूरे स्टेडियम को झूमने पर मजबूर कर दिया। अरिजीत सिंह, सुनिधि चौहान, शंकर महादेवन और सुखविंदर सिंह ने स्टेज पर परफॉर्मेंस दी।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शनिवार को भारत और पाकिस्तान मैच से पहले स्टेडियम में बॉलीवुड सिंगर्स ने जोरदार परफॉर्मेंस दी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अरिजीत सिंह से लेकर सुनिधि चौहान ने समां बांध दिया। इस परफॉर्मेंस का प्रसारण टीवी और आनलॉइन नहीं किया गया। मैच शुरू होने से पहले अरिजीत सिंह ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के गाने 'तुम क्या मिले' से की। इसके बाद उन्होंने फिल्म '83' का गाना 'लहरा दो' गाया। साथ ही उन्होंने 'चलेया', 'हीरेये', 'ऐ वतन' और 'झूमे जो पठान' के साथ लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। सोशल मीडिया पर उनके वीडियोज वायरल हो रहे हैं।
सिंगर्स के गानों पर थिरके लोग
अरिजीत के बाद सुनिधि चौहान परफॉर्म करने के लिए पहुंचीं। साथ ही शंकर महादेवन और सुखविंदर सिंह ने भी अलग-अलग गाने गाए। इनमें 'बुमरो', 'सुनो गौर से दुनिया वालों' और 'चक दे इंडिया' सहित अन्य है। आखिर में सभी वंदे मातरम गीत के लिए एक मंच पर आए। स्टेडियम में मौजूद लोग परफॉर्मेंस के साथ थिरकते हुए दिखे।
सलमान पहुंचे स्टूडियो
केवल बॉलीवुड सिंगर्स ही नहीं सलमान खान भी मैच से पहले स्टूडियो में पहुंचे। वह फिल्म 'टाइगर 3' का प्रमोशन के लिए स्टार स्पोर्ट्स के स्टूडियो में मौजूद रहे। उनसे साथ हरभजन सिंह और मोहम्मद कैफ भी थे। सलमान ने बताया कि 'टाइगर 3 का ट्रेलर 16 तारीख को आएगा। तब तक आपको पता चल जाएगा कि इस बार हमारी फिल्म का लेवल कुछ अलग है।'
विराट को बताया दबंग का चुलबुल पांडे
सलमान खान से पूछा गया कि वह अपनी फिल्म में से कौन सा किरदार किस खिलाड़ी को देना चाहेंगे तो विराट कोहली के बारे में उन्होंने 'दबंग' के चुलबुल पांडे का नाम लिया। रोहित शर्मा के लिए उन्होंने 'बजरंगी भाईजान' के पवन चतुर्वेदी की भूमिका बताई। सलमान ने खुलासा किया कि केएल राहुल उनके फेवरेट हैं।