Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़IMDb Rating of Dasara and Bholaa Starring Ajay Devgn Tabu Nani Keerthy Suresh

IMDb of Dasara & Bholaa: आईएमडीबी पर आगे निकली अजय देवगन की 'भोला', 'दसारा' को दी मात

अजय देवगन (Ajay Devgn) और तबू (Tabu) की फिल्म भोला (Bholaa) भले ही बॉक्स ऑफिस पर नानी (Nani) और कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) की फिल्म दसारा (Dasara) से पीछे रही लेकिन IMDb पर आगे निकल गई है।

Avinash Singh Pal हिन्दुस्तान, मुंबईSun, 2 April 2023 05:45 AM
share Share

Dasara Vs Bholaa IMDb Rating: अजय देवगन (Ajay Devgn) और तबू (Tabu) की फिल्म भोला (Bholaa) के साथ सिनेमाघरों में नानी (Nani) और कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) की फिल्म दसारा (Dasara) रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर तो बेशक भोला, दसारा के सामने फीकी साबित हुई है लेकिन आईएमडीबी (IMDb) पर भोला आगे निकल गई है। क्या है दोनों फिल्मों की रेटिंग जानें इस रिपोर्ट में....

क्या है दसारा की रेटिंग
नानी और कीर्ति सुरेश की फिल्म दसारा को आईएमडीबी पर 8.0 की रेटिंग मिली है। ये रेटिंग कुल 3.2 हजार वोट्स के आधार पर है। जिस में से 67.7% यूजर्स ने फिल्म को 10 रेटिंग, 10.3% लोगों ने 9 रेटिंग, 6.6% लोगों ने 8 रेटिंग, 0.6% यूजर्स ने 2 रेटिंग और 6.0% लोगों ने 1 रेटिंग दी है। ऐसे में फिल्म की एवरेज रेटिंग 8.0 हो रही है। 

दसारा से आगे निकली भोला
वहीं बात अजय देवगन की फिल्म भोला की करें तो उसने दसारा को IMDb पर मात दी है। फिल्म की एवरेज रेटिंग 8.1 है, जो 9.9 हजार वोट्स के आधार पर तय हुई है। फिल्म को 53.3% यूजर्स ने 10 रेटिंग, 31.0% यूजर्स ने 9 रेटिंग, 5.6% यूजर्स ने 8 रेटिंग, 0.6% यूजर्स ने 2 रेटिंग और 4.4% यूजर्स ने 1 रेटिंग दी है। ऐसे में फिल्म की एवरेज रेटिंग 8.1 बनती है। 

पढ़ें: तीसरे दिन भोला ने पकड़ी रफ्तार, जानें दसारा का भी कलेक्शन

कितना हुआ कलेक्शन
वहीं बात दोनों फिल्मों के कलेक्शन की करें तो दो दिन में अजय देवदगन की फिल्म भोला ने करीब 18 करोड़ का कलेक्शन किया था तो दूसरी ओर दसारा की कमाई करीब दोगुना रही। दो दिन में दसारा का कलेक्शन 35 करोड़ रुपये रहा। यानी ये तो साफ है कि दर्शकों को साउथ इंडियन फ्लेवर एक बार फिर से बॉलीवुड से ज्यादा पसंद आ रहा है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें