Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Hum Hain Rahi Pyar Ke song Ghunghat Ki Adh Se shooting was done with the help of the assistants

जिस गाने को मेकर्स ने असिस्टेंट के भरोसे छोड़ा, वही हुआ इतना हिट आज भी गुनगुनाते हैं लोग; जानें थ्रोबैक किस्सा

'हम हैं राही प्यार के' में आमिर खान और जूही चावला ने लीड रोल किया। 23 जुलाई 1993 को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। उस वक्त फिल्म तो हिट रही ही साथ ही इसके सभी गाने बहुत पसंद किए गए।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईSun, 23 July 2023 07:46 PM
share Share
Follow Us on

1993 में आई फिल्म 'हम हैं राही प्यार के' उस साल की सबसे बड़ी हिट में से थी। महेश भट्ट के निर्देशन में बनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में आमिर खान और जूही चावला ने मुख्य भूमिका की। कुणाल खेमू इसमें चाइल्ड एक्टर के तौर पर थे। यह फिल्म 1958 में आई हॉलीवुड फिल्म 'हाउस बोट' से प्रेरित है। फिल्म को 30 साल हो चुके हैं। 23 जुलाई 1993 को फिल्म सिनेमाघरों में आई थी। इसमें नदीम-श्रवण के संगीतबद्ध किए कुल 6 गाने थे और सभी सुपरहिट रहे। इसी फिल्म का एक गाना 'घूंघट की आड़ से दिलबर का' है। इसे कुमार सानू और अलका याग्निक ने गाया है। यह फिल्म का सबसे हिट गाना था लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जब इस गाने की शूटिंग हो रही थी उस वक्त सेट पर डायरेक्टर से लेकर कोरियोग्राफर तक के असिस्टेंट ही मौजूद थे। 

जूही ने सुनाया रोचक किस्सा
'घूंघट की आड़ से दिलबर का' गाना जूही चावला और आमिर खान पर फिल्माया गया और इसकी शूटिंग राजस्थान के उदयपुर में हुई। हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए जूही चावला ने गाने से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर किया है। उन्होंने कहा, 'हमने पहले ही पूरी फिल्म की शूटिंग कर ली थी और बस यह गाना रह गया था। मुझे नहीं पता कैसे लेकिन केवल असिस्टेंट ही शूटिंग पर आए थे। ताहिर साब (ताहिर हुसैन, प्रोड्यूसर), महेश भट्ट, सरोज खान, प्रवीण भट्ट (सिनेमैटोग्राफर) सभी ने अपने असिस्टेंट भेजे। आमिर मैंने और इन असिस्टेंट ने गाने पर काम किया जो कि फिल्म का हाईलाइट बन गया। कई बार ऐसी चीजें हो जाती हैं जिसकी उम्मीद नहीं होती। आप यह नहीं समझा सकते कि जादू कैसे होता है। यह फिल्म उनमे से एक है।'

आज भी लोग याद करते हैं फिल्म
जूही चावला ने बताया कि अगर लोग आज भी इस फिल्म को याद किए हुए हैं तो यह किसी जादू से कम नहीं है। वह सभी का आभार व्यक्त करती हैं। फिल्म की शूटिंग डेढ़ साल तक हुई थी। आमिर के साथ एक और फिल्म में काम करने पर जूही चावला ने कहा कि उनके साथ कम्फर्ट लेवल था। जूही बताती हैं कि शूटिंग से पहले वे रिहर्सल करते थे। यह पहली बार था जब उन्होंने ऐसा किया। महेश भट्ट के साथ काम करके उन्होंने एंजॉय किया। जूही चाहती हैं कि उनके बच्चे यह फिल्म देखें क्योंकि यह एक फन फिल्म है। आज भी बहुत से लोग उनसे कहते हैं कि यह फिल्म उन्हें पसंद आई थी। 

आमिर देते थे सलाह
जूही चावला ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर सलाह देते रहते थे। यह उनके पिता के प्रोडक्शन की फिल्म थी। जैसे एक सीन में आमिर ने जूही चावला से दौड़ने से पहले कूदने के लिए कहा जिससे उस सीन में कॉमेडी का फील आ सके। आमिर एक महीने तक एडिट के दौरान खुद मौजूद रहते थे।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें