Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़How Rashmika Mandanna Got Role in Ranbir Kapoor Movie Animal Reveals Actress - Entertainment News India

रश्मिका मंदाना को कैसे मिला रणबीर कपूर की 'एनिमल' में काम? 'पुष्पा द राइज' से है खास कनेक्शन

Rashmika Mandana in Animal: रश्मिका मंदाना ने बताया, 'मैंने फिल्म के लिए हां बोलने में एक पल की भी देरी नहीं की क्योंकि मैं जानती थी कि पब्लिक मेरी एक बिलकुल अलग साइड को देखना एन्जॉय करेगी।'

Puneet Parashar लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSat, 2 July 2022 07:12 AM
share Share
Follow Us on
रश्मिका मंदाना को कैसे मिला रणबीर कपूर की 'एनिमल' में काम? 'पुष्पा द राइज' से है खास कनेक्शन

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल अनाउंसमेंट के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म में रश्मिका मंदाना रणबीर कपूर के अपोजिट काम करती नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन संदीप वांगा रेड्डी कर रहे हैं और इस फिल्म में अर्जुन रेड्डी भी अहम किरदार निभाते दिखाई पड़ेंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि साउथ की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना को रणबीर कपूर की फिल्म में काम कैसे मिला?

इस तरह मिला था एनिमल में काम
एक हालिया इंटरव्यू में रश्मिका मंदाना ने खुद बताया कि उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'पुष्पा - द राइज' के चलते उन्हें रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल में काम करने का मौका मिला है। समाचार एजेंसी IANS के साथ बातचीत में रश्मिका मंदाना ने बताया, 'एनिमल के मेकर्स ने पुष्पा में मेरी परफॉर्मेंस देखने के बाद मुझे अप्रोच किया था।'

अलग अवतार में आएंगी नजर
रश्मिका मंदाना ने बताया, 'मैंने फिल्म के लिए हां बोलने में एक पल की भी देरी नहीं की क्योंकि मैं जानती थी कि पब्लिक मेरी एक बिलकुल अलग साइड को देखना एन्जॉय करेगी।' मालूम हो कि फिल्म पुष्पा द राइज में रश्मिका मंदाना ने अल्लू अर्जुन के अपोजिट काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने श्रीवल्ली का रोल प्ले किया था।

फैंस को पुष्पा द रूल का है इंतजार
फिल्म पुष्पा द राइज ब्लॉकबस्टर हिट रही और अब फैंस को इस फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार है। फिल्म के पहले पार्ट के अंत में श्रीवल्ली और पुष्पाराज की शादी हो जाती है लेकिन साथ ही वह एक ऐसे शख्स से दुश्मनी मोल ले लेता है जिसकी वजह से उसकी जान पर भी खतरा बना हुआ है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें