'मेरी आत्मा को शांति नहीं मिल रही है क्योंकि...', 'हाउसफुल' डायरेक्टर साजिद खान ने अपनी मौत की खबर पर तोड़ी चुप्पी
'हाउसफुल' डायरेक्टर और बिग बॉस 16 फेम साजिद खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए साजिद ने बताया किया वो जिंदा हैं और जिनकी मौत हुई वो दूसरे हैं।
Sajid Khan On Death Rumours: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर साजिद खान का 22 दिसंबर को निधन हो गया है। साजिद बीते काफी वक्त से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। साजिद ने बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म मदर इंडिया में सुनील दत्त के बचपन का किरदार निभाया था। एक्टर के निधन की खबर से इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है। लेकिन साजिद की मौत की खबर के बाद से ही 'हाउसफुल' डायरेक्टर साजिद खान को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। दोनों का नाम सेम होने की वजह से ज्यादातर लोगों में इस बात को लेकर गलतफहमी हो गई। ऐसे में अब खुद वीडियो शेयर कर साजिद ने इस बात को क्लियर किया है।
मेरी तस्वीर के साथ कुछ लोगों ने ये रिपोर्ट छापी
'हाउसफुल' डायरेक्टर और बिग बॉस 16 फेम साजिद खान ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए साजिद ने कैप्शन में लिखा- RIP साजिद खान (1951-2023) मैं नहीं... मेरी तस्वीर के साथ कुछ लोगों ने ये रिपोर्ट छापी। इसके साथ ही वीडियो में साजिद खान सफेद चादर को ओढ़कर उसी के अंदर से कहते हुए हैं कि मैं भूत हूं, साजिद खान का भूत हूं आपको लोगों को खा जाऊंगा। मेरी आत्मा को शांति नहीं मिल रही है। इसी के साथ ही वह अपनी चादर हटाते हुए गुस्से में नजर आते हैं।
लोग फोन करके पूछ रहे हैं जिंदा हो
वो कहते हैं, ' कैसे मिलेगी शांति। वो बेचारा साजिद खान 70s में था। मदर इंडिया फिल्म जो 1957 में आई थी उसमें जो छोटा बच्चा सुनील दत्त बना हुआ था, उसका नाम साजिद खान था। वो 1951 में पैदा हुआ था। मैं 20 साल बाद पैदा हुआ। उनकी बेचारे की डेथ हो गई। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें, लेकिन गैरजिम्मेदार लोगों ने मेरी फोटो डाल दी। कल रात से लोगों के मेरे पास मैसेज आ रहे हैं रेस्ट इन पीस। लोगों के फोन आ रहे हैं कि तू जिंदा है ना। अरे भैया मैं जिंदा हूं, नहीं मरा आप लोगों की दुआ से। तो मैं हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट करता हूं कि जो भी लोग मुझे इस वक्त देख रहे हैं पूरी दुनिया में कहीं से भी मैं उनको बता दूं कि मैं जिंदा हूं और उन साजिद खान की आत्मा को भगवान शांति दे।'