Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Hombale Films tweeted special KGF teaser as Yash Movie KGF Chapter 2 Completed one year KGF 3 trends on Twitter - Entertainment News India

आज ही के दिन रिलीज हुई थी यश की केजीएफ 2, बॉक्स ऑफिस पर आई थी सुनामी, अब ट्विटर पर ट्रेंड हुआ #KGF3

कन्नड़ फिल्म केजीएफ 2 ने पैन इंडिया धमाका किया था। फिल्म के एक्शन सीन्स और रॉकी के स्वैग को फैन्स ने काफी पसंद किया था और इसके बाद से ही केजीएफ 3 का इंतजार जारी है। फिल्म केजीएफ 2 को एक साल हो गया है।

Avinash Singh Pal लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईFri, 14 April 2023 11:52 AM
share Share

KGF Chapter 3: यश (Yash) स्टारर फिल्म केजीएफ (KGF) और केजीएफ 2 (KGF 2) को दर्शकों ने खूब प्यार किया था। फिल्म के पहले पार्ट को जहां जोरदार माउथ पब्लिसिटी मिली थी तो इसके दूसरे पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया था। केजीएफ चैप्टर 2 के बाद से ही फैन्स इसके तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे हैं। केजीएफ 2 के दूसरे पार्ट को रिलीज हुए एक साल पूरा हो गया है, ऐसे में अब मेकर्स ने इसका एक वीडियो शेयर किया है, जिसके बाद से #KGF3 ट्रेंड हो रहा है।

क्या है होमबेल फिल्म का ट्वीट
होमबेल फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में रॉकी यानी यश की पूरी जर्नी दिखाई गई है। इस वीडियो में फिल्म के जोरदार एक्शन सीन्स से लेकर उसके डायलॉग्स तक दिखाए गए हैं। वहीं वीडियो में कुछ ऐसी बातें भी हैं, जिससे तीसरे पार्ट का हिंट मिलता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही ट्विटर पर #KGF3 ट्रेंड कर रहा है।

पांच पार्ट्स में रिलीज होगी केजीएफ ?
याद दिला दें कि कुछ वक्त पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि केजीएफ फिल्म सीरीज  के कुल पांच पार्ट्स बनेंगे। हालांकि आधिकारिक तौर पर इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई थी। बता दें कि फिल्म केजीएफ के बाद केजीएफ 2 को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म के हिंदी वर्जन ने भी मोटी कमाई की थी। वहीं फिल्म के आखिर में तीसरे पार्ट की भी एक झलक थी, हालांकि कहा जा रहा है कि फिल्म पर 2025 से काम शुरू होगा। 

केजीएफ 2 का कलेक्शन
गौरतलब है कि केजीएफ 2, 14 मार्च 2022 को रिलीज हुई थी और पहले ही दिन फिल्म के हिंदी कलेक्शन ने 53.95 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग की थी। वहीं फिल्म ने  सिर्फ ओपनिंग वीकेंड में ही 193.99 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। वहीं फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 434.70 करोड़ रुपये है। बता दें कि देश में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों में केजीएफ 2, तीसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर पठान (543.05 करोड़ रुपये) और दूसरे नंबर पर बाहुबली 2 (510.99 करोड़ रुपये) है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें