Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Hindi language controversy Ajay Devgan name removed from film RRR new Telugu Tamil Malayalam Kannada trailer title bollywood vs tollywood

हिंदी विवाद: RRR के नए ट्रेलर के टाइटल से अजय देवगन का नाम हटाया गया

बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के बीच हिंदी भाषा को लेकर विवाद जारी है। इस बीच RRR के नए तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ ट्रेलर के टाइटल से अजय देवगन और आलिया भट्ट का नाम हटा दिया गया है।

Jayesh Jetawat लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीFri, 13 May 2022 08:22 PM
share Share

बॉलीवुड और साउथ मूवी इंडस्ट्री के बीच हिंदी भाषा को लेकर जारी विवाद के बीच RRR के नए ट्रेलर के टाइटल से अजय देवगन का नाम हटा दिया गया है। RRR फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में OTT प्लेटफॉर्म Zee5 पर 20 मई को प्रीमियर होने जा रही है। Zee5 ने शुक्रवार को इस प्रीमियर का चारों भाषाओं में नया ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज किया। इनके टाइटल में बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और आलिया भट्ट का नाम नहीं है, जबकि टॉलीवुड स्टार रामचरण और एनटीआर का नाम है। 

वहीं, पिछले साल 9 दिसंबर को रिलीज हुए RRR के तेलगु, तमिल, कन्नड़ और मलायलम भाषा के ट्रेलर में एनटीआर, रामचरण के साथ-साथ अजय देवगन और आलिया भट्ट का नाम भी टाइटल में था।

RRR का नया तेलुगु ट्रेलर, जिसमें अजय और आलिया का नाम नहीं है-

RRR का पुराना ट्रेलर, जिसमें अजय और आलिया का नाम था-

नए ट्रेलर के टाइटल से अजय देवगन के साथ-साथ आलिया भट्ट का नाम हटाए जाने को हालिया हिंदी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है।

अजय देवगन और सुदीप किच्चा के बीच हिंदी भाषा को लेकर ट्विटर पर हुई थी बहस

RRR और KGF 2 फिल्म की रिलीज के बाद हिंदी भाषा को लेकर सालों पुराना विवाद फिर से खड़ा हो गया। कन्नड़ फिल्म अभिनेता सुदीप किच्चा ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में कहा था कि वे हिंदी को राष्ट्रभाषा नहीं मानते। इसके बाद अजय देवगन उनपर भड़क गए।  

अजय ने ट्वीट कर सुदीप से कहा कि अगर वह हिंदी को राष्ट्रभाषा नहीं मानते तो अपनी फिल्में हिंदी में डब क्यों करते हैं। इस बात पर दोनों में बहस हो गई। बाद में अजय ने इस मामले को खत्म करते हुए कहा कि किच्चा उनके दोस्त हैं और ट्रांसलेशन की वजह से गलतफहमी हो गई थी। वह सभी भाषाओं का सम्मान करते हैं। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें