Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़heroine to page 3 these 5 films shown reality of bollywood

चकाचौंध भरी दुनिया, भीड़ के बीच भी अकेलापन... बॉलीवुड की सच्चाई जाननी हो तो देखिए ये 5 फिल्में

ग्लैमर की दुनिया ऊपर से जितनी चमकदार दिखती है कई बार अंदर उतना ही अंधेरा होता है। इस रिपोर्ट में ऐसी फिल्मों के बारे में बताते हैं जो बॉलीवुड ड्रामा हैं। इन फिल्मों को ओटीटी और टीवी पर देख सकते हैं।

Shrilata लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईSun, 14 Jan 2024 06:29 PM
share Share

बॉलीवुड हर किसी को आकर्षित करता है। सितारों के पीछे दुनिया पागल सी होती है। उनकी एक झलक देखने के लिए फैन्स बेताब दिखते हैं। चकाचौंध भरी यह दुनिया बाहर से तो सभी को मालूम है लेकिन इसके अंदर सबकुछ उतना भी उजला नहीं है। नेपोटिज्म से लेकर कास्टिंग काउच तक का सामना करना पड़ सकता है। एक फिल्म के हिट होने और फ्लॉप होने पर कई बार पूरा करियर निर्भर करता है। बॉलीवुड की ऐसी ही अनसुनी कहानियों को बड़े पर्दे पर भी दिखाया गया है। इस लिस्ट में उन फिल्मों के बारे में बताते हैं जो ग्लैमर जगत के पीछे की कड़वी सच्चाई दिखाती हैं।
 
हीरोइन
मधुर भंडारकर की फिल्म 'हीरोइन' में करीना कपूर लीड रोल में हैं। उनके अलावा अर्जुन रामपाल, रणदीप हुड्डा, शहाना गोस्वामी, राकेश बापट और हेलेन हैं। माही अरोड़ा (करीना) एक जानी मानी हीरोइन है। बचपन में वह अकेलेपन की वजह से ट्रॉमा से गुजरी और फिर बाद में बाईपोलर डिसऑर्डर की समस्या से भी जूझती दिखती है।

लक बाय चांस
जोया अख्तर की फिल्म 'लक बाय चांस' में फरहान अख्तर और कोंकणा सेन शर्मा हैं। विक्रम दिल्ली का रहने वाला है और वह बॉलीवुड में काम करने मुंबई आता है। फिल्म में विक्रम के अलावा इंडस्ट्री के अन्य कलाकारों की जिंदगी को भी बखूबी दिखाया गया है।

पेज 3
2005 में रिलीज हुई 'पेज 3' एक बॉलीवुड ड्रामा है, जिसका निर्देशन मधुर भंडारकर ने किया। फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा, अतुल कुलकर्णी, संध्या मृदुल, तारा शर्मा, अंजू महेंद्रू, और बोमन ईरानी नजर आए। इस फिल्म को 3 राष्ट्रीय अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है। 

ओम शांति ओम
फराह खान निर्देशित फिल्म 'ओम शांति ओम पुनर्जन्म पर आधारित है। फिल्म की कहानी बॉलीवुड के इर्द गिर्द है। दीपिका पादुकोण हीरोइन हैं और उनके साथ धर्मेंद्र, जितेंद्र, राजेश खन्ना जैसे कलाकारों को डांस करते दिखाया गया है।

द डर्टी पिक्चर
एक्ट्रेस सिल्क स्मिता की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'द डर्टी पिक्चर' है। रेशमा (विद्या बालन) ने फिल्मों में छोटे रोल से अपने करियर की शुरुआत की। 80 के दशक में वह एक सफल एक्ट्रेस बन जाती है। उसे सिल्क के नाम से जाना जाता है लेकिन फिर जिंदगी में उसके साथ कई बार विश्वासघात होता है। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें