हेमा मालिनी के बर्थडे में जया बच्चन का बर्ताव वायरल, पापाराजी से बोलीं- इतना डायरेक्शन मत दीजिए
जया अपने बर्ताव के लिए अक्सर ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। हेमा मालिनी के बर्थडे में जब वह पद्मिनी कोल्हापुरे के साथ स्टेज पर तस्वीरें खिंचवाने पहुंचीं तो देखिए उन्होंने फोटोग्राफर्स से क्या कहा।

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन फिर एक बार पापाराजी को दिए गए रिस्पॉन्स के चलते चर्चा में हैं। बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी हेमा मालिनी की बर्थडे पार्टी में इंडस्ट्री के तमाम सितारे शरीक होने पहुंचे थे और इसी खूबसूरत शाम का हिस्सा बनीं महानायक अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन। जया बच्चन जिस वक्त पद्मिनी कोल्हापुरे के साथ तस्वीरें खिंचवाने के लिए स्टेज की तरफ बढ़ रही थीं तब पापाराजी ने उन्हें बताना शुरू कर दिया कि वह किस तरह और कैसे पोज दें।
'आप लोग इतना डायरेक्शन मत दीजिए'
इस पर जया बच्चन ने पहले तो स्टेज की तरफ जाते हुए ही साफ कर दिया कि वह खुद से तस्वीरें खिंचवाने नहीं आई हैं। उन्होंने फोटोग्राफर्स से कहा, "यह पद्मिनी मुझे यहां पर लेकर आई है।" फिर जब पापाराजी ने उन्हें फोटोज के लिए यह बताना शुरू कर दिया कि वो किधर देखें तो जया बच्चन ने अपने पुराने जाने पहचाने अंदाज में कहा, "अब आप लोग इतना डायरेक्शन मत दीजिए।" उन्होंने फोटोग्राफर्स के सामने हाथ जोड़े और वहां से चली गईं।
लोगों को नहीं भाया जया का एटिट्यूड
बता दें कि जया बच्चन फोटोग्राफर्स को डांटने और कई बार उन्हें रूड रिस्पॉन्स देने के लिए सुर्खियों में रही हैं। जया बच्चन का यह वीडियो पापाराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। विरल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "यह कोई आम दिन नहीं है, हमें जया बच्चन की तस्वीरें खींचने का मौका मिला है।" वीडियो पर लोगों ने अपने रिएक्शन दिए हैं और कई ने जया के बिहेवियर की आलोचना की है।
कमेंट बॉक्स में लोगों ने निकाला गुस्सा
एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा, "यह एटिट्यूड किसी एक्ट्रेस का नहीं एक पॉलिटिशियन का है।" एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "सब लोग उसकी तस्वीरें लेते ही क्यों हैं जब वो हर पल मीडिया को जलील करती रहती है।" एक फैन ने वीडियो पर कमेंट किया, "मुझे तो यकीन ही नहीं हो रहा है कि वो स्माइल कर रही है।" एक यूजर ने कमेंट किया, "जया बच्चन का लुक बहुत फनी है, छोटा पंडित लग रही हैं।" बात करें हेमा मालिनी के बर्थडे की तो इस मौके पर रेखा से लेकर धर्मेंद्र तक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।