Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Ghoomer Day 2 Box Office Collection Abhishek Bachchan Movie Fails the Race - Entertainment News India

Ghoomer Day 2: अभिषेक बच्चन की फिल्म के लिए बजट निकालना भी मुश्किल, दो दिन में सिर्फ इतनी हुई कमाई

Ghoomer Day 2: अभिषेक बच्चन फिल्म में एक क्रिकेटर गुरु का किरदार निभा रहे हैं जो एक्सीडेंट में अपना दायां हाथ खो चुकी उस लड़की को न सिर्फ फिर से जीने की उम्मीद देते हैं। फिल्म का बजट 20 करोड़ है।

Puneet Parashar लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीSat, 19 Aug 2023 01:32 PM
share Share

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर स्टारर फिल्म 'घूमर' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, लेकिन बावजूद इसके कि फिल्म को पॉजिटिव रिव्यू मिले हैं, यह फिल्म थिएटर्स में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है। रिलीज वाले दिन फिल्म ने तकरीबन 85 लाख रुपये का बिजनेस किया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को फुटफॉल थोड़ा बढ़ा है, लेकिन अभी भी अपनी लागत के हिसाब से फिल्म का बिजनेस ना के बराबर ही है।

Ghoomer Day 2 Box Office
एक रिपोर्ट में Sacnilk ने बताया कि शनिवार को फिल्म 1 करोड़ 20 लाख रुपये का बिजनेस कर सकती है। अगर ऐसा हुआ तो फिल्म का दो दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 करोड़ 5 लाख रुपये हो जाएगा। बता दें कि फिल्म का निर्देशन आर. बाल्कि ने किया है और इसका ट्रेलर रिलीज के साथ ही सुर्खियों में आ गया था। फिल्म की कहानी एक दिव्यांग क्रिकेटर के बारे में है।

क्या है फिल्म 'घूमर' की कहानी?
अभिषेक बच्चन फिल्म में एक क्रिकेटर गुरु का किरदार निभा रहे हैं जो एक्सीडेंट में अपना दायां हाथ खो चुकी उस लड़की को न सिर्फ फिर से जीने की उम्मीद देते हैं, बल्कि उसे फिर एक बार क्रिकेट की दुनिया में कामयाब होने का सपना पूरा करने के लिए गाइड करते हैं। बता दें कि फिल्म को सबसे ज्यादा ऑक्यूपेंसी सूरत, पुणे, चेन्नई, भोपाल और मुंबई जैसे शहरों में मिल रही है। फिल्म का बजट 20 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जिसे निकालने से अभी यह बहुत दूर है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेख