Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Ghoomer Box Office Collection Day 3 Abhishek Bachchan Saiyami Kher Film Total Collection Amid Gadar 2 Omg 2

Ghoomer Box Office Day 3: गदर 2 की उछाल के बीच घूमर का हुआ ये हाल, जानें कितना कमा पाई फिल्म

अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की फिल्म 'घूमर' 18 अगस्त को रिलीज हुई है। इस फिल्म की कहानी क्रिकेट पर बेस्ड है। मूवी में सैयामी  क्रिकेटर के रोल में तो अभिषेक कोच नजर आ रहे हैं। जानते हैं अब तक का कलेक्शन

Priti Kushwaha लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 Aug 2023 05:14 AM
share Share

Ghoomer Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की फिल्म 'घूमर' 18 अगस्त को रिलीज हुई है। इस फिल्म की कहानी क्रिकेट पर बेस्ड है। मूवी में सैयामी  क्रिकेटर के रोल में तो अभिषेक कोच नजर आ रहे हैं। मूवी की कहानी काफी इंस्पायरिंग है। वहीं, क्रिटिक्स और फैंस की तरफ से इसकी कहानी को काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं, लेकिन इसके बावजूद बॉक्स ऑफिस पर इसकी रफ्तार काफी धीमी नजर आ रही है। दरअसल,  इसका दो बड़ी फिल्मों  'गदर 2' और 'ओएमजी 2' से बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर है। इन दोनों फिल्मों के बराबर कमाई का आंकड़ा पार करना फिल्म के लिए काफी मुश्किल लग रहा है। तो चलिए जानते हैं 'घूमर' ने तीसरे दिन कितने का कारोबार किया है। 

'घूमर' ने तीसरे दिन किया इतने करोड़ का बिजनेस
अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर की 'घूमर' ने पहले दिन जहां 0.85 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं, दूसरे दिन 1.1 करोड़ का बिजनेस किया था। वहीं,  गदर 2 की छप्पर फाड़ कमाई के बीच 'घूमर' ने तीसरे दिन 1.52 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म का दमदार कंटेंट होने के बावजूद इसका असर बॉक्स ऑफिस पर दिख नहीं रहा।
     
वीकेंड के बाद सोमवार को कर सकती है इतना बिजनेस 
Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक घूमर चौथे दिन यानी सोमवार को 0.72 करोड़ रुपए का बिजनेस कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो यो फिल्म का टोटल 4.19 करोड़ का बिजनेस कर लेगी। रिपोर्ट को देखें तो चौथे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट हो सकती है।  
 
क्रिकेट पर आधारित है कहानी  
'घूमर' की कहानी की बात करें तो ये एक महिला क्रिकेटर पर आधारित है, जो एक एक्सीडेंट की वजह से अपना एक हाथ गंवा देती है। इस हादसे के बाद भी वह हिम्मत नहीं हारती है और देश के लिए क्रिकेट खेलने के अपने सपने को बरकरार रखती है। वहीं, सैयामी के इस सपने को पूरा करने में उनके कोच यानी अभिषेक बच्चन उनकी मदद करते हैं और उनके एक हाथ को ही उनकी पूरी ताकत बना देते हैं। कहानी में कई ऐसे मोड़ भी दिखाए गए हैं तो आपको भावुक कर देगें। फिल्म में अभिषेक बच्चन, सैय्यामी खेर, शबाना आजमी और अंगद बेदी सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेख