Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Gangs of Wasseypur Fame Actor Zeishan Quadri Fraud Hotel Files FIR for 29 Lakh Rupees Scam - Entertainment News India

Gangs of Wasseypur: जीशान कादरी के खिलाफ एक और FIR, नहीं चुकाए होटल के <span class='webrupee'>₹</span>29 लाख!

Gangs of Wasseypur Actor Fraud: ऑडी-6 कार की चोरी और 38 लाख के फ्रॉड के बाद अब 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' फेम एक्टर जीशान कादरी पर एक होटल के 29 लाख रुपये बकाया नहीं चुकाने का आरोप लगा है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 Nov 2022 06:37 AM
share Share
Follow Us on

अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के एक्टर जीशान कादरी के खिलाफ एक और FIR दर्ज कराई गई है। जीशान पर आरोप है कि उन्होंने एक होटल के 29 लाख रुपये नहीं चुकाए हैं। इसी मामले में रांची के हिंदपीढ़ी थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। इससे पहले शालिनी चौधरी नाम की एक महिला ने जीशान के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया था।

पहले भी लग चुका है चोरी-फ्रॉड का आरोप
महिला ने जीशान पर 38 लाख रुपये की ऑडी-6 कार चुराने और लाखों रुपये का फ्रॉड करने का आरोप लगाया था। महिला ने यह भी कहा था कि जीशान उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। बात करें रांची वाले मामले की तो इस बारे में अभी जीशान का बयान आना बाकी है। बता दें कि 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में जीशान ने डेफिनेट का रोल प्ले किया था।

जीशान ने आरोपों को बताया था पब्लिसिटी स्टंट
शालिनी द्वारा 38 लाख के फ्रॉड और ऑडी कार चुराने वाले मामले पर उस वक्त जीशान ने कहा था कि महिला और उसके बेटे नाटक कर रहे हैं। उन्होंने तब इसे उनकी छवि खराब करने की कोशिश और एक पब्लिसिटी स्टंट बताया था। उन्होंने सरकार से भी तब सेलेब्रिटीज पर लगने वाले झूठे आरोपों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही थी।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें