Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Ganesh Chaturthi 2022 Salman Khan Mother Special Ganpati Puja While Life Threats to Dabangg Khan - Entertainment News India

Ganesh Chaturthi 2022: सलमान खान की मां ने रखी है विशेष गणेश पूजा, बेटे को मिल रही थीं जान की धमकियां

Ganesh Chaturthi 2022: पिछले साल सलमान खान शूटिंग के सिलसिले में बाहर थे जिसकी वजह से वह परिवार के साथ गणेश चतुर्थी नहीं सेलिब्रेट कर पाए थे, लेकिन इस साल उनकी मां ने खास पूजा का आयोजन किया है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 31 Aug 2022 09:55 AM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इस साल अपने पूरे परिवार के साथ Ganesh Chaturthi 2022 सेलिब्रेट करेंगे। दबंग खान पिछले साल फिल्म 'Tiger 3' की शूटिंग के सिलसिले में बाहर थे जिसकी वजह से वह परिवार के साथ पूजा में हिस्सा नहीं ले सके। हालांकि इस साल वह अपनी बहन अर्पिता के घर पर गणपति पूजा का हिस्सा होंगे।

सलमान के घर आए गणपति
बता दें कि सलमान खान के यहां हर साल डेढ़ दिन के लिए गणपति आते हैं और फिर पूरे प्रेम और सम्मान के साथ उन्हें विदा किया जाता है। खबर है कि इस साल सलमान खान की मां का भी पूजा पर बहुत खास जोर था क्योंकि हालिया कुछ वक्त दबंग खान के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा है।

मां ने रखी है बहुत खास पूजा
बॉलीवुड लाइफ ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया, 'सलमान खान इस साल फेस्टिवल का हिस्सा होंगे और उनका परिवार इस गैदरिंग को लेकर बहुत एक्साइटेड है। एक तरफ जहां सलमान खान को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और उन्हें सुरक्षा के लिए हथियार रखने की इजाजत दी गई है, वहीं दूसरी तरफ सलमान खान की मां सलमा खान अपने बेटे को लेकर बहुत फिक्रमंद हैं और उन्होंने खास पूजा का आयोजन करवाया है।'

गणपति भक्त हैं सलमान खान
रिपोर्ट के मुताबिक, 'गणपति बुराई से बचाते हैं और खान परिवार हमेशा से ही श्रीगणेश का भक्त रहा है, इसीलिए सलमान खान की मां सलमा ने खास पूजा आयोजित की है।' सलमान खान परिवार में सबसे चहेते हैं और उनकी मां सलमा खान हमेशा ही उन्हें आसपास की निगेटिविटी से प्रोटेक्ट करती रही हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें