Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़gadar weekend box office collection sunny deol amisha patel Baahubali DDLJ Re Release

बॉक्स ऑफिस पर पैसा छापने में कामयाब हुई 'गदर', जानें 'बाहुबली' से क्यों हो रही है तुलना

'गदर 2' से पहले 'गदर' को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया है। री-रिलीज के बावजूद सनी देओल की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में कामयाब हो रही है। पढ़िए हमारी बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

Vartika Tolani लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 June 2023 07:12 AM
share Share
Follow Us on

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गदर 2' जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। हालांकि, 'गदर 2' से पहले मेकर्स ने 'गदर' की यादें ताजा करने के लिए एक बार फिर सिनेमाघरों में 'गदर' को रिलीज कर दिया है। बता दें, साल 2001 में आई 'गदर' आज भी बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा रही है। जी हां, 'द केरल स्टोरी' और 'जरा हटके जरा बचके' की मौजूदगी के बावजूद फिल्म वीकेंड पर पैसा छापने में कामयाब रही। आइए जानते हैं फिल्म की तीन दिन की कमाई के बारे में। 

तीन दिन में कमाए इतने करोड़ रुपये
शुक्रवार के दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 30 लाख रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल आया और फिल्म ने 45 लाख रुपये का कारोबार किया। यानी दो दिन में फिल्म ने 75 लाख रुपये का कलेक्शन किया। तीसरे दिन फिल्म ने 55 लाख रुपये की कमाई की। वहीं सोमवार की बात करें तो फिल्म ने चौथे दिन 30 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। यानी चार दिन में फिल्म का कुल कलेक्शन 1.60 करोड़ रुपये जा पहुंचा है।

डे 1: 30 लाख रुपये
डे 2: 45 लाख रुपये
डे 3: 55 लाख रुपये
डे 4: 30 लाख रुपये
कुल: 1.60 करोड़ रुपये

क्यों 'गदर' की कमाई को अच्छा माना जा रहा है?
यूं देखने में तो यह कमाई काफी कम लग रही है लेकिन, री-रिलीज हुई अन्य फिल्मों के कलेक्शन की तुलना में 'गदर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अच्छा साबित हुआ है। दरअसल, 'बाहुबली' के दूसरे पार्ट को रिलीज करने से पहले इसके पहले पार्ट को रिलीज किया गया था। तब ‘बाहुबली’ ने पहले दिन 50 लाख रुपए की कमाई की थी। शाहरुख खान की आइकॉनिक फिल्म DDLJ को भी पिछले साल SRK के जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया था। तब DDLJ ने 27 लाख के आसपास का कलेक्शन किया था। ऐसे में 'गदर' का पहले दिन 30 लाख रुपये कमाना 'गदर 2' के लिए अच्छा संकेत है।

'गदर' का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
साल 2001 में जब सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर' को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था तब फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 76 करोड़ 65 लाख का कलेक्शन किया था। वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म ने 132 करोड़ रुपये की कमाई की थी। बता दें, 'गदर' का अगला पार्ट 'गदर 2' 11 अगस्त के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें