Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Gadar Re Release why and why not to watch sunny deol amisha patel film in theaters
Gadar: क्या पैसे खर्च करके सिनेमाघर जाकर 'गदर' देखनी चाहिए? इन छह पॉइंट्स में समझें
Gadar: 'गदर 2' को रिलीज करने से पहले मेकर्स ने 'गदर 1' को सिनेमाघरों में रिलीज किया है। अब सवाल यह उठता है कि इस फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों में जाना चाहिए या नहीं? आइए जानते हैं।
Vartika Tolani लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 14 June 2023 10:17 AM
सनी देओल और अमीषा पटेल की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। बता दें, साल 2001 में आई 'गदर एक प्रेम कथा' सनी और अमीषा, दोनों के ही करियर की एक माइलस्टोन मानी जाती है। दरअसल, इस फिल्म ने उस समय कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए थे। इस फिल्म का इतना क्रेज है कि यह 22 साल बाद भी बॉक्स ऑफिस पर तोड़फोड़ कमाई कर रही है। लेकिन, सवाल यह उठता है कि साल 2001 में आई फिल्म को 22 साल बाद सिनेमाघरों में देखने क्यों जाना चाहिए? आइए जानते हैं।
सिनेमाघरों में क्यों देखनी चाहिए फिल्म?
- 'गदर एक प्रेम कथा' की कहानी भारत से पाकिस्तान के बंटवारे के इर्द-गिर्द बुनी गई है। इस फिल्म में आपको सनी देओल और अमीषा पटेल की बेहतरीन अदाकारी देखने को मिलेगी।
- यदि आप सनी देओल की एक्शन फिल्मों के दिवाने हैं तो आपको बड़े पर्दे पर उनका हैंडपंप उखाड़ने वाला ऐतिहासिक सीन तो जरूर देखना चाहिए।
- 2001 में रिलीज हुई 'गदर' में कई ऐसे डायलॉग्स हैं जो आज तक लोगों की जुबान पर है। हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा, एक कागज के टुकड़े पर मुहर नहीं लगेगी तो क्या तारा पाकिस्तान नहीं जाएगा जैसे डायलॉग्स थिएटर में फिर से आपके रोंगटे खड़े कर सकते हैं।
- गदर के विजुअल्स पर दोबारा से काम कर के इसे बेहतर बनाया गया है। फिल्म को 4K फॉर्मेट में तब्दील किया गया है। इसके साथ ही फिल्म के म्यूजिक पर भी नए सिरे से काम किया गया है।
- 11 अगस्त के दिन सिनेमाघरों में 'गदर 2' रिलीज होने वाली है। ऐसे में यंग जनरेशन के लोगों के लिए थिएटर में ये फिल्म किसी ट्रीट से कम नहीं है। वहीं, जो लोग 2001 में गदर को देख भी चुके हैं वो फिल्म का नया एक्सपीरियंस लेकर अपनी यादों को ताजा कर सकते हैं।
क्यों न देखें फिल्म?
'गदर' उस दौर की फिल्म है जब मूवीज काफी लंबे समय की होती थीं। गदर भी करीब 3 घंटे की फिल्म है। अगर आपके अंदर दोबारा उसी कहानी को तीन घंटे तक सिनेमाघरों में बैठकर देखने का पेशेंस नहीं है तो ये फिल्म आपके लिए नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।