Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Gadar 2 Tara singh Sakeena son Jeete urf Utkarsh Sharma revealed about his character

Gadar 2: हिन्दुस्तान या पाकिस्तान, कहां पला बढ़ा तारा सिंह और सकीना का बेटा जीते?

Gadar 2 Update: 22 साल बाद ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' का सीक्वल आने वाला है। बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री अमीषा पटेल की फिल्म 11 अगस्त के दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 27 June 2023 04:23 PM
share Share
Follow Us on

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, 'गदर एक प्रेम कथा' का दूसरा पार्ट 11 अगस्त के दिन रिलीज होने वाला है। इस सीक्वल में अमीषा और सनी के अलावा उत्कर्ष शर्मा भी नजर आएंगे। बता दें, उत्कर्ष वही हैं जिन्होंने साल 2001 में आई 'गदर एक प्रेम कथा' में तारा सिंह और सकीना के बेटे जीते का किरदार निभाया था। हाल ही में, उत्कर्ष ने अपने किरदार से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी है। 

पाकिस्तान में हुई परवरिश?
उत्कर्ष ने टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने 'गदर 2' के लिए एक महीने तक उर्दू की ट्रेनिंग ली। उन्होंने ये भी बताया कि फिल्म में उर्दू के शब्दों का सही तरीके से उच्चारण हो इसलिए सेट पर ऐक्टर शौकत मिर्जा हमेशा मौजूद रहते थे। वह ब्रेक में उन्हें उर्दू के डायलॉग्स सिखाते थे और  उनके उच्चारण पर भी काम करते थे। उत्कर्ष के इस बयान से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उनके किरदार की परवरिश पाकिस्तान में हुई होगी। हालांकि, अभी तक इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

टीजर में मिला प्लॉट का हिंट
गदर की री रिलीज के साथ ही 'गदर 2' का टीजर भी जारी कर दिया गया था। टीजर देखने के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार तारा सिंह और सकीना की कहानी 1971 के लाहौर के इर्द गिर्द घूमेगी। जहां 'गदर' में तारा सिंह अपनी पत्नी के लिए पाकिस्तान जाता है वहीं 'गदर 2' में वह अपने बेटे के लिए सरहद पार कर सकता है। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें