Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Gadar 2 director Anil Sharma started shooting of the next film Journey users comments

'गदर 2' के डायरेक्टर ने शुरू की अगली फिल्म की शूटिंग, यूजर्स बोले- 5 करोड़ होगा कलेक्शन

डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अपनी अगली फिल्म जर्नी की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में वे वाराणसी पहुंचे। इसके कलाकारों में नाना पाटेकर और अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा हैं।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईTue, 7 Nov 2023 09:16 PM
share Share
Follow Us on

'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के कई रिकॉर्ड तोड़ डाले। इस साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों में से यह है। अब फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी हैं जिसकी तस्वीरें उन्होंने शेयर की हैं। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं उनकी अगली फिल्म का नाम 'जर्नी' है जिसमें नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा मुख्य रोल में हैं। फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में वे वाराणसी पहुंचे।

शूटिंग शुरू होने की दी जानकारी
फिल्म जर्नी की मुहूर्त सेरेमनी हाल ही में हुई। जिसके बाद अब फिल्म की टीम ने आधिकारिक तौर पर काम  करन शुरू कर दिया है। इसकी शूटिंग वाराणसी में होगी। अनिल शर्मा ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "गदर 2 के बाद काशी विश्वनाथ के आशीर्वाद से नई यात्रा शुरू होती है। 'जर्नी', तीर्थ से घर तक की यात्रा"

यूजर्स ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स
अनिल शर्मा के पोस्ट पर लोगों ने अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने कहा, 'आपने अपनी फिल्म में नाना पाटेकर को क्यों लिया जबकि उनकी इमेज खराब है। यह सही फैसला नहीं है। बाकी ठीक है।' एक ने कहा, 'मुझे लगता है फिल्म आपकी जर्नी के ऊपर है।' एक अन्य ने ट्रोल करते हुए कमेंट किया, 'टोटल कलेक्शन इस फिल्म का 5 करोड़ रहेगा।' एक यूजर पूछते हैं, 'सनी देओल का कैमियो रोल भी है क्या?'

4 नवंबर को अनिल शर्मा ने वाराणसी पहुंचकर काशी विश्वनाथ मदिर के दर्शन किए। उन्होंने लिखा, 'काशी विश्वनाथ के सुंदर दर्शन से शुरू हुई नई यात्रा नई जर्नी।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें