Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Former Bigg Boss contestant Jasleen Matharu under lockdown not for coronavirus but death threat to father

दहशत में जसलीन मथारू का परिवार, पिता को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी

रियलिटी टीवी शो बिग बॉस फेम जसलीन मथारू का पूरा परिवार डर में जी रहा है। दरअसल, किसी ने जसलीन के पिता केसर मथारू को कॉल कर जान से मारने की धमकी मिली है, जिससे पूरा परिवार सदमे में हैं। फोन...

Kamta Prasad लाइव हिन्दुस्तान टीम, ऩई दिल्लीThu, 19 March 2020 11:48 AM
share Share
Follow Us on

रियलिटी टीवी शो बिग बॉस फेम जसलीन मथारू का पूरा परिवार डर में जी रहा है। दरअसल, किसी ने जसलीन के पिता केसर मथारू को कॉल कर जान से मारने की धमकी मिली है, जिससे पूरा परिवार सदमे में हैं। फोन कॉल करने वाले ने केसर मथारू से पैसों की भी मांग की है। आरोपी ने धमकी दी है कि अगर उसे पैसे नहीं दिए तो वह उनके परिवार को जान से मार डालेगा। 

इस मामले को लेकर केसर मथारू ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक केसर मथारू ने बताया कि कॉल जसलीन को नहीं बल्कि उन्हें किया गया। उन्होंने कहा, 'पुलिस मेरी बिल्डिंग की सिक्योरिटी चेक करने आई थी। वो आदमी मुझे और मेरी फैमिली को मार डालने की धमकी दे रहा था।' पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि मिस्टर मथारू ने शिकायत की है और हम इस मामले की जांच में जुट गए हैं। 

 

A post shared by Jasleen Matharu (@jasleenmatharu) on

Self Isolation: खाली समय में गिटार सीख रही हैं कटरीना कैफ, वीडियो हो रहा वायरल

स्पॉटबॉय ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में लिखा है कि डर के मारे जसलीन मथारू अपने घर से बाहर नहीं निकल रही हैं। वह शो मुझसे शादी करोगे से 12 मार्च को एलिमिनेट हो गई थीं और इसके बाद से वह घर में ही हैं। बता दें कि जसलीन ने बिग बॉस के घर में एंट्री लेकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। शो में जसलीन, भजन सम्राट अनूप जलोटा के साथ अपने रिलेशन को लेकर चर्चा में थीं। 

कोरोना के चलते घर में वर्कआउट कर रही हैं रकुल प्रीत, फोटो शेयर कर कही ये बात

बता दें कि कुछ महीने पहले घोषणा हुई थी जसलीन और अनूप जलोटा एक फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम होगा 'वो मेरी स्टूडेंट है।मूवी में अनूप जलोटा एक सिंगर के किरदार में नजर आएंगे वहीं, जसलीन उनकी स्टूडेंट की भूमिका में दिखेंगी। खैर, फिल्म कब रिलीज होगी, यह अभी तय नहीं किया गया है। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें