Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़film lal singh chaddha ki shooting ke waqt aamir khan ke saath maa bhi hongi maujood jane kyun

फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' की शूटिंग के वक्त आमिर खान के साथ मां भी रहेंगी मौजूद, जानें क्यों

आमिर खान जल्द अपनी आगामी अगली 'लाल सिंह चड्डा' की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है जो हॉलीवुड की क्लासिक फॉरेस्ट गंप का आधिकारिक रीमेक है। फिल्म का पहला शेड्यूल 31 अक्टूबर 2019 से...

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 26 Oct 2019 05:34 PM
share Share
Follow Us on

आमिर खान जल्द अपनी आगामी अगली 'लाल सिंह चड्डा' की शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है जो हॉलीवुड की क्लासिक फॉरेस्ट गंप का आधिकारिक रीमेक है। फिल्म का पहला शेड्यूल 31 अक्टूबर 2019 से शुरू होने जा रहा है।

बता दें कि 'लाल सिंह चड्डा' आमिर खान के दिल के बेहद करीब हैं और ये ही वजह है कि उनकी माँ ज़ीनत हुसैन शूटिंग के पहले दिन वहाँ मौजूद रहेंगी जो फ़िल्म को फर्स्ट क्लेप देने वाली पहली व्यक्ति होंगी। फिल्म को भारत भर में 100 लाइव स्थानों पर शूट किया जाएगा क्योंकि अभिनेता स्टूडियो सेटअप में विश्वास नहीं करते है।

फिल्म में सुपरस्टार की भूमिका के बारे में बहुत सी खबरें सामने आ रहीं और वह अपने किरदार के लिए फिसिकल ट्रांस्फोर्मेशन से भी गुज़र रहे है जिसके लिए अभिनेता अपना 20 किलो वजन भी बढ़ाने वाले है। इसके अलावा, अभिनेता पंजाबी लुक को बरकरार रखने के लिए अपनी दाढ़ी  बढ़ा रहे है और फिल्म के कुछ हिस्सों में पगड़ी भी पहनने वाले है।

अतुल कुलकर्णी द्वारा लिखित यह फिल्म अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित की जाएगी है और इसे वायाकॉम18 स्टूडियोज़ और आमिर खान प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित किया जाएगा। फिल्म अगले साल 2020 की क्रिसमस के अवसर पर रिलीज होने के लिए तैयार है। 

बता दें कि आमिर लास्ट फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' में नजर आए थे। ये फिल्म फ्लॉप हुई थी। फिल्म में आमिर के साथ अमिताभ बच्चन,कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख लीड रोल में थे। 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' के बाद आमिर किसी फिल्म में नजर नहीं आए। अब वो फिल्म लाल सिंह चड्डा' में ही नजर आएंगेय़

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें