Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़FIGHTER Sher Khul Gaye Song Starring Hrithik Roshan Deepika Padukone music by Vishal Sheykhar Kumaar Bhushan K
फाइटर का पहला गाना 'शेर खुल गए' रिलीज, दीपिका पादुकोण-ऋतिक रोशन की केमिस्ट्री ने जीता दिल
Fighter First Song Sher Khul Gaye: ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर को लेकर दर्शकों में क्रेज है। धमाकेदार टीजर के बाद फिल्म का पहला गाना 'शेर खुल गए' रिलीज हो गया है, और चर्चा में हैं।
Avinash Singh लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईFri, 15 Dec 2023 12:22 PM

Fighter Song Sher Khul Gaye: बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहलाने वाले एक्टर ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म फाइटर बीते लंबे वक्त से चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ, जिसके बाद दर्शक इसके लिए एक्साइटिड हो गए। ऋतिक रोशन के साथ फिल्म में दीपिका पादुकोण जलवा बिखेरती नजर आएंगी। टीजर के बाद अब फिल्म का पहला गाना 'शेर खुल गए' रिलीज हो गया है। गाने 'शेर खुल गए' को दर्शक पसंद कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।