कहानी सुनकर कैरेक्टर में चले गए थे फरहान
फरहान अख्तर जल्द ही फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ में नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं यही कहूंगा कि ये ऐसी कहानी थी, जिसे सुनते ही मैंने तय कर लिया...
फरहान अख्तर जल्द ही फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ में नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं यही कहूंगा कि ये ऐसी कहानी थी, जिसे सुनते ही मैंने तय कर लिया था कि यह फिल्म मुझे ही करनी है। सच कहूं तो मैं अक्सर स्क्रिप्ट सुनते हुए सो जाता हूं, लेकिन इस फिल्म के स्क्रिप्ट सेशन के दौरान मैं पूरी तरह से कहानी में घुस गया। मुझे लगने लगा कि क्रिएट किए जा रहे हर सीन को मैं महसूस कर रहा हूं। कुछ सीन्स को सुनकर मैं भावुक भी हुआ। स्क्रिप्ट दमदार लगी, तभी इस फिल्म में किरदार को जीने का तय किया।’ जब फरहान से पूछा गया कि फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ को मिली सफलता के बाद अब वैसी ही कामयाबी हासिल होने का कोई प्रेशर तो नहीं, तो उन्होंने कहा, हमने ‘लखनऊ सेंट्रल’ कड़ी मेहनत से तैयार की है और इसकी कहानी को देखकर मैं कह सकता हूं कि यह बेशक लोगों को पसंद आएगी। रही बात बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की, तो फिल्म की सफलता-असफलता तय करने के लिए बॉक्स ऑफिस की कमाई को एकमात्र पैमाना नहीं कहा जा सकता।’