फहद फासिल बोले- पुष्पा 3 प्लान कर रहे हैं डायरेक्टर, वेब सीरीज का प्लान था
Pushpa 3: पुष्पा ऐक्टर फहद फासिल ने एक इंटरव्यू में बताया है कि डायरेक्टर सुकुमार पुष्पा पर वेब सीरीज बनाना चाहते थे। उनके पास काफी मटीरियल है। वह पुष्पा पार्ट 3 बना सकते हैं। उनके पास मटीरियल है।

पुष्पा देखने के बाद से हर दर्शक इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहा है। मेकर्स इस बारे में समय-समय पर हिंट देते भी रहते हैं। फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे फहद फासिल ने अब हिंट दी है कि फिल्म का तीसरा पार्ट भी आ सकता है। फहद का इंटरव्यू वायरल होने के बाद पुष्पा द राइज के फैन्स खुशी मना रहे हैं वहीं कई लोगों का कहना है कि मेकर्स ब्रैंड केजीएफ की नकल कर रहे हैं।
तीसरे पार्ट पर हुई बात
फहद फासिल का रोल पुष्पा पार्ट 1 में छोटा लेकिन काफी इम्पैक्टफुल था। दर्शक उम्मीद कर रहे हैं कि दूसरे पार्ट में उनके लिए काफी स्कोप होगा। The Cue Studio को दिए गए इंटरव्यू में फहद ने बताया कि डायरेक्टर उनसे तीसरे पार्ट के बारे में भी बात कर चुके हैं।
पहले बन रही थी एक ही फिल्म
फहद फासिल के मुताबिक, जब सुक्कू सर ने पहली बार मुझे स्टोरी बताई थी तो पुष्पा सिर्फ एक फिल्म थी। पुलिस स्टेशन सीन और सेकंड पार्ट में मेरे सीन के बाद यह दो पार्ट बन गई। हाल ही में जब मैंने उनसे बात की तो वह बोले पुष्पा 3 के लिए भी तैयार रहो क्योंकि उनके पास काफी मटीरियल है। उनका ये इंटरव्यू वायरल होते ही लोग सोशल मीडिया पर कमेंट कर रहे हैं कि पुष्पा के मेकर्स केजीएफ की राह पर हैं। उन्हें कॉपी कर रहे हैं।
वेब सीरीज बनाने का था प्लान
फहद ने यह भी बताया कि सुकुमार ने पुष्पा वेब सीरीज बनाने का प्लान किया था लेकिन यह फिल्म बन गई। वह नेटफ्लिक्स पर रेड सैंडलवुड पर वेब सीरीज बनाना चाहते थे। फहद ने बताया, हाल ही में मेरी जब उनसे बात हुई तो वह बोले कि पुष्पा 3 का भी स्कोप है। हमारे पास काफी मटीरियल है। फहद फासिल ने बताया कि अल्लू अर्जुन और सुकुमार काफी अच्छे दोस्त हैं। बताया कि वह काम करने में काफी फ्रीडम देते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।