EXCLUSIVE: अनुराग कश्यप के 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' को श्राप कहने पर क्या बोले मनोज बाजपेयी?
Manoj Bajpayee EXCLUSIVE: हाल ही में निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर को श्राप बताया था, ऐसे में अब बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी ने इस पर रिएक्शन दिया है।
बॉलीवुड निर्देशक अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) को उनके हटकर सिनेमा के लिए जाना जाता है और उनकी एक अलग ही फैन फॉलोइंग है। अनुराग इन दिनों फिल्म केनेडी को लेकर चर्चा में है और ऐसे में कुछ वक्त पहले उन्होंने उनकी कल्ट क्लासिक फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' (Gangs Of Wasseypur) को श्राप बताया था। फिल्म में मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने भी दमदार रोल निभाया था और ऐसे में हिन्दुस्तान से बातचीत में उन्होंने इस पर रिएक्ट किया।
अनुराग की बात पर मनोज का रिएक्शन
अभिनेता मनोज बाजपेयी से पूछा गया कि 'अनुराग कश्यप ने गैंग्स ऑफ वासेपुर को श्राप बताया है, आप इस पर क्या कहना चाहेंगे?' तो बंदा एक्टर ने कहा, 'बेशक ये फिल्म श्राप है उसके लिए, क्योंकि हर आदमी सिर्फ उसके बार में तीसरे पार्ट पर पूछता है। एक निर्देशक को लगता है कि मैं बहुत काम कर रहा हूं, उस पर ध्यान दो न। उस आदमी ने दो पार्ट्स में फिल्म बनाई है, और क्या तो फिल्म बनाई है, बहुत तगड़ी।'
10 साल पुरानी फिल्म पर बात क्यों?
बातचीत में मनोज आगे कहते हैं, ' तो क्या वो उस पर ही टिका रहेगा। उस ने करीब दो जनरेशन को इंफ्लूएंस किया है। आज भी उसके खूब मीम्स बनते हैं। इसलिए वो उसे श्राप बोलता है कि मैं और भी काम कर रहा हूं, उस पर बात करो। सिर्फ उसकी बात क्यों करना जो मैं दस साल पहले कर चुका हूं।' गौरतलब है कि फिल्म में मनोज बाजपेयी ने सरदार खान का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
क्या बोले थे अनुराग कश्यप
बता दें कि इन दिनों अनुराग कश्यप, उनकी फिल्म केनेडी को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म से जुड़ी बातचीत के दौरान अनुराग से 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' पर भी सवाल किया गया तो निर्देशक ने कहा, "'गैंग्स ऑफ वासेपुर' मेरे जीवन का शाप बन गया है। मुझे 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से नफरत हो गई है, क्योंकि सबलोग उम्मीद करते हैं कि मैं उसी किस्म की फिल्म बनाऊं। जो कि मैं अपनी लाइफ में कभी नहीं करने वाला। मैं अलग तरह की फिल्में बनाना चाहता हूं। 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' तो हमेशा नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। मैं आगे बढ़ना चाहता हूं और सिनेमा बनाना चाहता हूं... जैसे 'केनेडी' मेरे लिए ज्यादा पर्सनल है।"