Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़ex bigg boss contestant ajaz khan sent to 14 day police custody

एजाज खान की मुश्किलें बढ़ीं, अब 14 दिनों के लिए रहेंगे पुलिस हिरासत में

गुरुवार को सायबर क्राइम पुलिस ने एजाज खान को आपत्तिजनक वीडियो बनाने और उन्हें अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उनके द्वारा अपलोड किए गए वीडियो दो भिन्न भिन्न समुदायों के बीच हिंसा भड़काने का...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीSun, 21 July 2019 01:16 PM
share Share
Follow Us on

गुरुवार को सायबर क्राइम पुलिस ने एजाज खान को आपत्तिजनक वीडियो बनाने और उन्हें अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। उनके द्वारा अपलोड किए गए वीडियो दो भिन्न भिन्न समुदायों के बीच हिंसा भड़काने का काम कर रहे थे। अब खबर आ रही है कि कोर्ट ने शनिवार को एजाज खान की पुलिस हिरासत 14 दिन तक के लिए बढ़ा दी है। ANI के मुताबिक एजाज खान को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इससे पहले एजाज खान को कोर्ट के सामने पेश किया गया था। कोर्ट ने एजाज खान को एक दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया था। 

पत्नी ने दी ये सफाई

एजाज की पत्नी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनके पति को फंसाया जा रहा है। एजाज खान की वाइफ ने कहा कि मेरे पति केवल मुस्लिम ही नहीं सभी धर्म के लिए आवाज उठा रहे हैं। इसमें हिंदू और ईसाई भी शामिल है। 

बता दें कि मुंबई पुलिस ने एक अन्य मामले में गुरुवार को एजाज खान को गिरफ्तार किया था। अहमदाबाद की रहने वाली पायल ने मीडिया से बात कर बताया था कि उन्होंने अहमदाबाद के शाहीबाग पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है।

पायल का आरोप है कि एजाजने उन पर और उनकी राजनीतिक एवं धार्मिक आस्थाओं पर निशाना साधते हुए एक आपत्तिजनक वीडियो बनाया है। साइबर क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस आयुक्त जीतू यादव ने कहा कि पुलिस को एजाज के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पायल का आवेदन मिला है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें